जबलपुर स्टेशन पर बुजुर्ग को लात, जूतों से पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, रीवा में है पोस्टेड

जबलपुर स्टेशन पर बुजुर्ग को लात, जूतों से पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, रीवा में है पोस्टेड

प्रेषित समय :17:13:04 PM / Fri, Jul 29th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग के साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा गुंडई करते हुए लात-जूतों से पीटने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. रेलवे पुलिस अफसरों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी की खोज कर ली है. आरोपी रीवा पुलिस बल में पदस्थ है. जीआरपी की सूचना पर रीवा एसपी ने तत्काल आरोपी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जबलपुर स्टेशन का एक वीडियो वायरल  हो रहा है, उस वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी बड़ी बेरहमी से एक बुजुर्ग को लात-जूतों से पीट रहा है. यही नहीं उसे उलटा प्लेटफार्म से नीचे लटका रहा है. इस घटना का किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद रेलवे पुलिस में हड़़कम्प मच गया. आरोपी जीआरपी का है या आरपीएफ का इसको लेकर संदेह जताया जा रहा था.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

जीआरपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिसकर्मी की पहचान की गई तो वह  रीवा जिला बल में पदस्थ सिपाही निकला, जिसकी सूचना एसपी रीवा को दी गई, जिन्होंने उसे सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

बिना सोचे-समझे जूते चलाता रहा सिपाही

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति किसी बात पर गाली-गलौज कर रहा था जिसकी शिकायत उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े पुलिसकर्मी से की. जिसके बाद पुलिस वाले ने बुजुर्ग को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा. पहले पुलिसकर्मी बुजुर्ग को धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर पटक देता है. इसके बाद उस पर हाथ चलाता है. फिर बुजुर्ग के चेहरे पर जुता पहना पुलिसकर्मी पैर चलाता है. पुलिसकर्मी की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती है. इतना सब कुछ करने के बाद पुलिसकर्मी बुजुर्ग के दोनों पैर पकड़कर घसीटता हुआ दूसरे प्लेटफॉर्म पर ले जाता है और रेल लाइन की ओर पीठ के बल शरीर का आधा हिस्सा लटका देता है. फिर बुजुर्ग के दोनों पैर फैलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर पैर से मारता है.

मदद मांगी तो पीटने लगा पुलिसवाला

वीडियो फुटेज के अनुसार पहचान कर उक्त पीडि़त बुजुर्ग से पूछताछ की गई. बुजुर्ग ने अपना नाम गोपाल प्रसाद बताया. वह करेली, जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है. बुजुर्ग ने बताया, एक व्यक्ति मुझे गाली दे रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस वाले को की, तो वह मुझे ही मारने लगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

2 रेलवे स्टेशन मास्टर पर एफआईआर, महिला यात्री को नहीं दी थी टॉयलेट की चाबी

रेलवे स्टेशन के ट्रेन लाइटिंग हट में महिला से गैंगरेप, 4 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया था

रीवा-इतवारी-रीवा सहित कई गाडि़य़ां रहेंगी रद्द, इंटरलॉकिंग और ऑटो सिग्नलिंग के काम के चलते रेलवे का फैसला

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड का निर्णय: सभी रेलकर्मचारियों को मिलेगा रात्रि डयूटी भत्ता

रेलवे में सबसे ज्यादा नौकरियां: केंद्र के विभिन्न विभागों में करीब 10 लाख पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी

Leave a Reply