5जी स्पेक्ट्रम का ऑक्सन समाप्त, 1.50 लाख करोड़ रुपये की लगी बोली, रिलायंस जियो अव्वल

5जी स्पेक्ट्रम का ऑक्सन समाप्त, 1.50 लाख करोड़ रुपये की लगी बोली, रिलायंस जियो अव्वल

प्रेषित समय :18:38:18 PM / Mon, Aug 1st, 2022

नई दिल्ली. भारत में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम की नालामी अब समाप्त हो चुकी है. वित्त मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीलामी प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी देते हुए कहा है कि देश में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान 72098 मेगाहर्ट्ज में से 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बिक चुके हैं. दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि नीलामी में रखे गए कुल स्पेक्ट्रम में से 71 प्रतिशत स्पेक्ट्रम बिक चुके हैं.

दूरसंचार मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया हैे कि स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे अधिक बोली रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपने नाम किया है. रिलायंस ने कुल 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है. रिलायंस ने 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगा हर्ट्ज और 26 गीगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई. स्पेक्ट्रम खरीदारी की होड़ में दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल रही. भारती एयरटेल ने 19867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान रिलायंस ग्रुप ने सबसे आक्रामक बोली लगाई है. उनके बाद दूसरा नंबर एयरटेल का है. वहीं वोडाफोन आइडिया ने अपने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए ही बोलियां लगाई है. वहीं, दूरसंचार के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने जा रही अदाणी डेटा नेटवर्क अपना प्राइवेट नेटवर्क बनाने के लिए  26 मेगाहर्ट्ज एयरवेव्स के लिए बोली लगाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान औसत रूप से जियो ने 84,500 करोड़, एयरटेल 46,500 करोड़, वोडाफोन आईडिया 18,500 करोड़, जबकि अदाणी डेटा नेटवर्क्स 800 से 900 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

4जी सर्विस के लिए BSNL लगा रही ऐसा हार्डवेयर जो 5जी नेटवर्क पर हो जाएगा स्विच

देश में अगस्त-सितंबर में शुरू होगी 5जी सेवाएं, इस साल के अंत तक 20-25 शहरों में होगा विस्तार

13,999 रुपये में लॉन्च होगा रेडमी 11 5जी फोन, मिलेगी पावरफुल बैटरी

80W फास्ट चार्जिंग के साथ आया वनप्लस नॉर्ड टू टी 5जी

जियो नेटवर्क पर महीने भर में हर ग्राहक ने 19.7जीबी डेटा खर्च किया, 5जी की तैयारियां पूरी 8 राज्यों में किया गया फील्ड ट्रायल

Leave a Reply