मोहाली से पिकनिक मनाने ऊना आए 11 में से 7 युवक गोविंद सागर में डूबे, बचाव कार्य जारी

मोहाली से पिकनिक मनाने ऊना आए 11 में से 7 युवक गोविंद सागर में डूबे, बचाव कार्य जारी

प्रेषित समय :18:17:50 PM / Mon, Aug 1st, 2022

ऊना. जिले में स्थित गरीब नाथ मंदिर के पास स्थित गोविंद सागर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर 7 युवक पानी में डूब गए. बताया जा रहा है कि मोहाली से 11 युवक घूमने के लिए आए थे. इस दौरान सभी युवक गोविंद सागर झील में नहाने के लिए उतरे. इनमें से 4 युवक तो पानी के बाहर निकल आए लेकिन 7 युवक डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है.

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कोलका बाबा गरीब दास मन्दिर के पास गोविंद सागर झील में समय दोपहर बाद करीब 3.50 बजे 7 लोगों के डूबने की सूचना मिली. ये 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर को जा रहे थे. बीच में बाबा गरीब दास मन्दिर के पास गोविंद सागर झील में नहाने लगे. इनमें से 7 लोग पानी गहरा होने के चलते डूब गए. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने भी युवकों को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका. वहीं अब पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार पानी में युवकों की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार नहाने के दौरान युवक झील में आगे चले गए जहां पर पानी गहरा था और एक के बाद एक 7 का पैर गहरे पानी में फिसल गया, जिसके बाद सभी डूब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार अन्य युवकों से डूब गए युवकों के संबंध में जानकारी ली. युवकों के परिजन को भी हादसे के बारे में सूचित किया जा चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 9 छात्र डैम में डूबे, 2 शव मिले, 5 को सुरक्षित निकाला, 2 लापता

पटना : उफनती गंगा नदी में एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, 2 बच्चों की मौत, हड़कम्प

दरभंगा: घर से खेलने गए 4 बच्चे, पानी भरे गड्ढे में डूबे, बांध पर रखे मिले चारों के कपड़े

महाराष्ट्र के सांगली मेें कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर, घर में मिलीं 9 लाशें

असम-मेघालय में बाढ़ में डूबे 1700 गांव, बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ सामान्य जन-जीवन

Leave a Reply