जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

प्रेषित समय :19:51:04 PM / Thu, Jul 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित केंट बोर्ड कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दे दी. टीम के अधिकारियों ने सबसे पहले मुख्यद्वार बंद किया इसके बाद सीईओ के आफिस में पहुंचकर जांच शुरु कर दी. जांच कार्यवाही के दौरान किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई. जांच के दौरान सीबीआई की टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है जिनकी जांच की जा रही है.

बताया गया है कि केंट बोर्ड में पूर्व में कर्मचारियों की भर्ती को नियम विरुद्ध बताते हुए केंट बोर्ड के अधिकारियों सहित सीबीआई को भी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच न होने के कारण मामले को हाईकोर्ट   तक ले जाया गया, इस सिलसिले में आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दे दी, अधिकारियों ने सबसे पहले कार्यालय के मुख्यद्वार को बंद किया ताकि कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सके, न ही बाहर जा सके. इसके बाद भर्ती व खरीदी संबंधी दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी,  जिसमें सीबीआई के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है, जिसमें सफाई ठेका व भर्ती में अनियमितताए मिली है, खबर यह भी है कि सीबीआई के पास एक सेनेटरी इंस्पेक्टर व एक सीईओ के खिलाफ शिकायत की गई थी, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कोई कुछ कह रहा है, जांच की कार्यवाही अभी भी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना से युवक की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने किया हंगामा

जबलपुर में भाजपा नेता के चचेरे भाई की नृशंस हत्या..!

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश

जबलपुर में पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाई लाश..!

जबलपुर की 4 जनपद में 2 पर कांग्रेस, एक भाजपा, एक पर निर्दलीय अध्यक्ष बना..!

कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वत ले रहा था शिक्षा विभाग का बाबू, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर में नवजात बच्चे को जन्म देकर महिला ने अपनी मां के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

एमपी के जबलपुर में ऐसे भी होता है फ्रॉड, मोबाइल लेकर पकड़ा दिया साबुन..!

Leave a Reply