शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा बहाल, पमरे के इन स्टेशनों से होकर चलेगी

शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा बहाल, पमरे के इन स्टेशनों से होकर चलेगी

प्रेषित समय :17:52:42 PM / Wed, Aug 3rd, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22830/22829 शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा को पुन: बहाल करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 06 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 09 अगस्त से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल मंडल होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को शालीमार स्टेशन से 20.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बिलासपुर 07.05 बजे, कटनी मुड़वारा 13.20 बजे, दमोह 14.58 बजे, सागर 15.55 बजे,  बीना 17.40 बजे,  विदिशा 18.41 बजे,  संत हिरदाराम नगर 20.05 बजे और तीसरे दिन 14.45 बजे भुज स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को भुज स्टेशन से 15.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन संत हिरदाराम नगर  08.30 बजे, विदिशा 09.23 बजे,  बीना 11.00 बजे, सागर 12.10 बजे, दमोह 13.18 बजे, कटनी मुड़वारा 15.20  बजे, बिलासपुर  21.35 बजे और तीसरे दिन 09.30 बजे शालीमार स्टेशन पहुँचेगी.

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संतरागाछी, खडग़पुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, ध्रंगधरा, सामाखियाली, भचाऊ, गांघीधाम एवं आदिपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच कंपोजीशन- इस  गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का असिस्टेंट इंजीनियर निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू टीम की दबिश..!, देखें वीडियो

नगर निगम जबलपुर के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर ईओडब्ल्यू की छापेमारी

एमपी के जबलपुर में 52 निजी अस्पतालों में नए मरीज भरती करने पर रोक लगाने वाली जारी सूची, स्वास्थ्य विभाग फर्जी बता रहा

सिवनी से ट्रक में लोड होकर आया डम्पर का चेचिस, इंजन, क्रेसर का स्क्रेप जबलपुर में पकड़ा गया

एमपी के जबलपुर में 52 निजी अस्पतालों में नए मरीज भरती करने पर रोक

Leave a Reply