अभिमनोजः सीएम शिवराज.... राजकाज के साथ-साथ- धर्मकर्म.... सनातन धर्म और वृक्षारोपण कर्म भी! 

अभिमनोजः सीएम शिवराज.... राजकाज के साथ-साथ- धर्मकर्म.... सनातन धर्म और वृक्षारोपण कर्म भी!

प्रेषित समय :08:22:53 AM / Thu, Aug 4th, 2022

नजरिया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस तरह से राजधर्म निभा रहे हैं कि.... वे राजकाज के साथ-साथ धर्मकर्म.... सनातन धर्म और वृक्षारोपण कर्म भी करते जा रहे हैं!
महाकवि तुलसीदास की 4 अगस्त 2022 को जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज ने कई ट्वीट किए....

महाकवि तुलसीदास जी की कल, 4 अगस्त को जयंती है.  इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग ने एक अनूठी पहल  करते हुए रामचरितमानस के अयोध्या काण्ड का पाठ करते हुए अपना चित्र सोशल मीडिया पर अपलोड कर भारतीय सनातन संस्कृति के गौरव को बढ़ाने की नागरिकों से अपील की है.
आज का दिन....
https://palpalindia.com/aajkadin.php
संस्कृति विभाग और तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा रामचरितमानस के अयोध्या काण्ड पर आधारित 'ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता' का आयोजन 9 अक्टूबर, 2022 को किया जा रहा है, आप भी http://anandkdham.com पर पंजीयन कर इसमें भाग ले सकते हैं.
इस अभिनव पहल के लिए संस्कृति विभाग मंत्री सुश्री @UshaThakurMLA एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान का अभिनंदन करता हूं.
नि:संदेह, इससे हमारी युवा पीढ़ियों में सकारात्मक एवं आनंद के भाव की वृद्धि होगी। मैं इस आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं!!
इसी तरह से वृक्षारोपण अभियान पर भी उन्होंने ट्वीट किए....
यह साधारण कार्यक्रम नहीं, असाधारण कार्यक्रम है. आप धरती माता का कर्ज उतारने का काम कर रहे हैं, आने वाली पीढ़ियों पर परोपकार कर रहे हैं.
ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान में निवास से वीसी से सहभागिता की.
धरती को अगर आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाकर रखना है तो हमें पेड़ जरूर लगाना होगा, इसलिए मध्यप्रदेश में हमने #AnkurAbhiyan चलाया है, यह धरतीमाता को बचाने का अभियान है.
आप धरती माता का कर्ज उतारने का, आने वाली पीढ़ियों पर उपकार करने का काम कर रहे हैं.
पंजीयन में शिवपुरी मध्य प्रदेश में नंबर 1 है, मैं शिवपुरी जिले को बधाई देता हूं, हम यह अभियान लगातार जारी रखेंगे.
मैं धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थी भाई-बहनों, सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों, जो वृक्षारोपण के काम में लगे हैं उन सभी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं.
धर्मकर्म के क्षेत्र में सीएम शिवराज की सक्रियता, समाज को प्रेरणा प्रदान करनेवाली साबित होगी, जिससे पवित्र सद्भाव का वातावरण तो बनेगा ही, सुखद प्राकृतिक वरदान भी प्राप्त होगा!
ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता....
https://twitter.com/i/broadcasts/1DXGyDdQnRvKM
एमपी में शराब को लेकर बेहतर फैसले की शुरुआत, कुछ और भी सुधार जरूरी!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1553940608330641414

शिवराज की कामयाबी ने कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है?
https://www.palpalindia.com/2022/07/30/Madhya-Pradesh-district-panchayat-elections-CM-Shivraj-Congress-failed-news-in-hindi.html

शिवराज के उत्साह बढ़ानेवाले ऐलान- एक लाख नौकरियां दूंगा, आइडिया हो, आगे आएं, पैसे मैं दूंगा!
https://www.palpalindia.com/2022/07/27/Madhya-Pradesh-CM-shivraj-one-lakh-government-jobs-recruitment-Chandrashekhar-Azad-Jayanti-youth-conference-inauguration-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ जैसे मजबूर आदमी को सीएम बनाकर क्या करोगे, कमलनाथ ने कहा मुझ पर भाषण देते है शिवराज

सीएम शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में चक्कर खाकर गिरे सांसद, खुली जीप में सवार रहे

लिविंग विथ सिकल सेल डिसऑर्डर: अवेयर, शेयर, केयर, मार्गदर्शिका जनजागरुकता के लिए आवश्यक: सीएम शिवराज

लिविंग विथ सिकल सेल डिसऑर्डर: अवेयर, शेयर, केयर, मार्गदर्शिका जनजागरुकता के लिए आवश्यक: सीएम शिवराज

Leave a Reply