सीएम शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में चक्कर खाकर गिरे सांसद, खुली जीप में सवार रहे

सीएम शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में चक्कर खाकर गिरे सांसद, खुली जीप में सवार रहे

प्रेषित समय :19:13:10 PM / Sat, Jul 9th, 2022

पलपल संवाददाता, रतलाम. एमपी के सीएम शिवराजसिंह का रतलाम में रोड शो निकला, जिसमें सीएम के साथ खुली जीप में सवार सांसद गुमानसिंह डामोर की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे चक्कर खाकर गिर गए. सांसद को गिरते देख सीएम सहित रोड शो में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई, सांसद को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी जांच की गई.

बताया गया है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान आज महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए रतलाम पहुंचे, इस दौरान उन्होने रोड शो किया, दोपहर 12 बजे निकले रोड शोर में सीएम श्री चौहान के साथ खुली जीप में सांसद गुमानसिंह डामोर व पूर्व मंत्री हिम्मत कोठानी सहित अन्य नेता सवार रहे, भीड़ के बीच निकल रहे रोड शो के दौरान सीएम सहित अन्य नेता लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सांसद गुमानसिंह को चक्कर आया और वे जीप से लडख़ड़ाकर गिर गए.

श्री डामोर को गिरते देख सीएम सहित अन्य नेता घबर गए, तत्काल उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी जांच की गई. रोड-शो के बाद सीएम श्री चौहान ने धान मंडी में एक आमसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वह खजाना खाली होने का रोना रोते रहे, लेकिन मामा कहता है कि रतलाम के  विकास के लिए रुपयों की कमी नहीं आने दी जाएगी, यहां के विकास के लिए हम संकल्पित है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के रतलाम की बेटी खुद के डिजाइन किए कपड़े पहनकर बनी मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया

एमपी के रतलाम में एक ही परिवार के 18 लोग मुसलमान से हिंदू बने, गोबर-गोमूत्र से स्नान कर लगाया जयश्रीराम का उद्घोष

एमपी में कांग्रेस के महापौर पद के 15 प्रत्याशी घोषित, जबलपुर से जगतबहादुर सिंह अन्नू फाइनल, रतलाम को लेकर फंसा पेंच

रतलाम रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में पौन घंटे तक फंसे 28 यात्री, हड़कम्प, अफरातफरी मची

एमपी बीजेपी के बड़े भाजपा नेता की गाड़़ी पर पथराव, रतलाम में घटना, यह है कारण

एमपी के रतलाम में भीषण कार हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

प्रधानमंत्री केंद्र से शत-प्रतिशत धनराशि दिलवा कर डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाईन परियोजना को पुनः शुरू करवाएँ!

Leave a Reply