पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल अग्निकांड के आरोपी डाक्टर संतोष सोनी को पुलिस की टीम ने ताला उमरिया के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है, जहां पर संतोष सोनी छिपकर बैठा रहा, इसके अलावा हास्पिटल के तीन और संचालक डाक्टर सुरेश पटैल, संजय पटैल व निशिंत गुप्ता को पकडऩे संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल में हुए अग्रिहादसे में 8 लोगों की मौत व 5 के घायल होने के बाद पुलिस ने संचालक डाक्टर निशिंत गुप्ता, सुरेश पटैल, संजय पटेल, संतोष सोनी एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध थाना विजय नगर में धारा 304, 308, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, जिसमें मैनेजर राम सोनी को हिरासत में ले लिया था, इसके अलावा चारों संचालकों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी, इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि फरार डाक्टर संतोष सोनी ताला उमरिया के एक होटल में रुककर फरारी काट रहा है, जिसपर जबलपुर पुलिस की टीम ने उमरिया पुलिस की मदद से उक्त होटल की घेराबंदी कर दबिश देकर संतोष सोनी निवासी महाराजपुर अधारताल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, अन्य फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. आरोपी डाक्टर संतोष सोनी को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एएसआई मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, रामसहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, आरक्षक मुकेश परिहार, अनूप सिंह एवं थाना विजय नगर के एएसआई बेनी सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-न्यू लाइफ हास्पिटल अग्निकांड: मेन गेट पर जनरेटर से हुआ शार्ट सर्किट, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं
Leave a Reply