अभिमनोजः भूपेश बघेल बोले- अंग्रेजों के प्रति समर्पित मुखबिरों के होते हुए भी स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ?

अभिमनोजः भूपेश बघेल बोले- अंग्रेजों के प्रति समर्पित मुखबिरों के होते हुए भी स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ?

प्रेषित समय :07:50:19 AM / Fri, Aug 5th, 2022

नजरिया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के कामयाब मुख्यमंत्री हैं, वे केंद्र और राज्य, दोनों मोर्चों पर आक्रामक सियासी तेवर अपनाए हुए हैं, ताजा.... खबर है कि उन्होंने मोदी सरकार और ईडी पर फिर शब्दबाण चलाते हुए कहा है कि- केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं, मैं शुरू से बोल रहा हूं, राजनीतिक उद्देश्य को लेकर ईडी काम कर रही है?

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया- नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था, उनका हर इवेंट ऑर्गेनाइजर परेशान रहता था.
अंग्रेजों के प्रति समर्पित मुखबिरों के होते हुए भी स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ, इसकी टीस आज तक है कुछ लोगों को.

कितने बाजू, कितने सर..गिन लें सब ध्यान से!

खबरों की मानें तो सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि- सेंट्रल एजेंसियों का हम सम्मान करते हैं, लेकिन जिस प्रकार से कार्रवाई कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यजनक है. विरोधियों को कुचलने, दबाने और विपक्ष को समाप्त करने ईडी का प्रयोग किया जा रहा है, यह प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है और नुकसानदायक भी है.

उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को सील कर दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं, वे इससे पहले भी कह चुके हैं कि- गैरभाजपाई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय दबाव बनाने का काम कर रहा है, लिहाजा जो बीजेपी का विरोध करेगा उसे प्रवर्तन निदेशालय अपना निशाना बनाएगा!

क्योंकि, अगले साल छत्तीसगढ़ मेें विधानसभा चुनाव हैं, इसीलिए बीजेपी यहां भी सक्रिय हो गई है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि- बीजेपी को कुछ कामयाबी मिलेगी भी या नहीं?

भूपेश बघेल के दावे में दम है, लिहाजा सर्वे के भरोसे बीजेपी कैसे जीतेगी छत्तीसगढ़?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1554293923413389312

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः भूपेश बघेल के दावे में दम है, लिहाजा सर्वे के भरोसे बीजेपी कैसे जीतेगी छत्तीसगढ़?

अभिमनोजः एमपी में शराब को लेकर बेहतर फैसले की शुरुआत, कुछ और भी सुधार जरूरी!

अभिमनोजः शिव-राज की कामयाबी ने कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है?

अभिमनोजः शिवराज के उत्साह बढ़ानेवाले ऐलान- एक लाख नौकरियां दूंगा, आइडिया हो, आगे आएं, पैसे मैं दूंगा!

अभिमनोजः एक्शन में योगी सरकार, नतीजा? लगातार सियासी कद बढ़ रहा है!

Leave a Reply