जबलपुर में सैनिकों की आंखों से उस वक्त छलके आंसू जब नन्ही बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

जबलपुर में सैनिकों की आंखों से उस वक्त छलके आंसू जब नन्ही बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

प्रेषित समय :20:07:17 PM / Sat, Aug 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मालवीय चौक पर आज रक्षाबंधन के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर  की बहनों ने देश की रक्षा करने वाले  सैनिकों की कलाई पर देशी रक्षा सूत्र बांध कर अनूठा रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया.  वाहन से उतरते ही सैनिकों पर पुष्प वर्षा कर आरती की गई, देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में यहां बड़ी संख्या में फौजी भाइयों ने पहुंचकर बहनों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद दिया, रक्षा सूत्र बंधते ही अनेक फौजी भाइयों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ऐसे 50 सैनिकों को कई वर्षों से देश की सेवा के कारण रक्षाबंधन उत्सव स्वयं के घर पर मनाने का मौका नहीं मिल पाया, ऐसे सैनिक भाइयों की उपस्थिति से आयोजन महत्वपूर्ण हो गया. कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षा परिषद, विद्या भारती के अंतर्गत गंगानगर शिशु मंदिर एवं शहर की  बहनों द्वारा हाथ से बनाई हुई राखी बांधकर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया, बच्चों द्वारा बैंड बजाकर स्वागत किया साथ ही एनसीसी के बच्चियों ने अभिनंदन किया.  अतिथि के रूप में सरस्वती शिक्षा परिषद के सचिव डॉक्टर नरेंद्र कोस्टी, कोषाध्यक्ष विष्णुकांत ठाकुर, महेश पडऱहा, सिद्धार्थ शुक्ला गलगला, पूर्व छात्र परिषद के शरद अग्रवाल, योगेंद्र दुबे उपस्थित रहें . राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, आभार प्रदर्शन प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा भगवानदास दुबे भोलाराम खत्री सुधा सचदेवा ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में युवक की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

एमपी के जबलपुर में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से फैली सनसनी, गले और पेट में मिले चोट के निशान

जबलपुर: आरडीविवि में एबीवीपी का हंगामा, तोडफ़ोड़, की यह मांग

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा, ढीमरखेड़ा में कार्रवाई

एमपी के जबलपुर में और 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त..!

Leave a Reply