जबलपुर: आरडीविवि में एबीवीपी का हंगामा, तोडफ़ोड़, की यह मांग

जबलपुर: आरडीविवि में एबीवीपी का हंगामा, तोडफ़ोड़, की यह मांग

प्रेषित समय :19:13:44 PM / Fri, Aug 5th, 2022

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीविवि) में शुक्रवार 5 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. कार्यपरिषद की बैठक के बीच छात्र नारेबाजी करते हुए बैठक स्थल में घुस आए. जहां छात्रों ने कुलपति से बाहर आकर मिलने की मांग की. इस बीच गुस्साए छात्रों ने चिचि भवन में रखी टेबल पलटा दी.

परिषद के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने कहा कि छात्रावास में आपराधिक मामलों में जुड़े तत्व रह रहे है. जीने प्रशासन संरक्षण दे रहा है. रैगिंग के मामले भी इसी वजह से हो रहे है लेकिन प्रशासन इस मामले में करवाई नहीं कर रहा है. भवन जर्जर हो गए है. राजशेखर भवन, विक्रम साराभाई भवन में परीक्षा देना मुश्किल हो रहा है. भवन की छत से पानी टपकता है और प्लास्टर गिरता है. परिषद कार्यकर्ता लॉ के परीक्षा परिणामों को लेकर भी नाराज थे, उन्होंने कहा कि पहले भी इस मामले में ज्ञापन दिया, लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में और 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त..!

जबलपुर में दम्पति ने परिचित से पहले छोटी रकम लेकर वापस कर दी, इसके बाद 70 लाख रुपए हड़प लिए..!

जबलपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश पर फायरिंग, एक घायल

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन फिर दौड़ेगी पटरियों पर, 14 अगस्त से होगी शुरू

एमपी के जबलपुर में थानाप्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर कार्यवाही

Leave a Reply