जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा, ढीमरखेड़ा में कार्रवाई

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा, ढीमरखेड़ा में कार्रवाई

प्रेषित समय :18:22:30 PM / Fri, Aug 5th, 2022

जबलपुर.गांव में कृषि भूमि होने के बावजूद शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले में सरपंच द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जाती रही, जिसकी शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस में की गई. लोकायुक्त की टीम ने आज शुक्रवार 5 अगस्त को कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खामहा पहुंची और वहां पर सरपंच सुशील कुमार पाल को रिश्वत की पहली किश्त 1 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा.

बताया जाता है कि आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार 40 वर्ष जो मूलत: प्रयागराज यूपी का निवासी है, उसकी 8 एकड़ कृषि भूमि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम खामहा में है, वह लगातार इस कृषि भूमि पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंचायत में संपर्क करता रहा, लेकिन सरपंच सुशील कुमार पाल प्रति एकड़ 50 हजार रुपए (कुल 4 लाख रुपए) रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत एसपी लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू से सुशील कुमार पाल द्वारा की गई. एसपी लोकायुक्त संजय साहू के निर्देश पर जबलपुर से उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य टीम के सदस्यों ने पूरी तैयारी के साथ ढीमरखेड़ा के ग्राम खामहा पहुंची, वहां जैसे ही आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार पाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत दी, वैसे ही टीम ने सरपंच को धरदबोचा.  लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दम्पति ने परिचित से पहले छोटी रकम लेकर वापस कर दी, इसके बाद 70 लाख रुपए हड़प लिए..!

जबलपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश पर फायरिंग, एक घायल

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन फिर दौड़ेगी पटरियों पर, 14 अगस्त से होगी शुरू

एमपी के जबलपुर में थानाप्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर कार्यवाही

जबलपुर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के बैंक लॉकर ने उगला 660 ग्राम सोना, 1066 चांदी के जेवर, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

Leave a Reply