एमपी के जबलपुर में और 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त..!

एमपी के जबलपुर में और 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त..!

प्रेषित समय :22:02:17 PM / Thu, Aug 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फायर एनओसी न होने तथा अन्य मापदण्डों को पूरा नहीं करने वाले 12 और निजी अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिये हैं. इन निजी अस्पतालों में शहर के 9, बरगी का एक एवं कटंगी के दो हॉस्पिटल शामिल हैं. इन्हें मिलाकर फायर एनओसी नहीं होने तथा अन्य कमियां पाये जाने पर अब तक 24 अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किये जा चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिन अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किये गये हैंए उनमें छाबड़ा हॉस्पिटल गुरंदी रोड, रॉयल हॉस्पिटल गढ़ा रेलवे क्रांसिंग, डा. कपिल नर्सिग होम डीएन जैन स्कूल के सामने, खिदमत हॉस्पिटल आधारताल, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल नेपियर टाऊन, अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय राईट टाऊन, सिंधु नेत्रालय ग्वारीघाट, मिडास हॉस्पिटल आधारताल, मेडि लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मनमोहन नगर, बरगी स्थित राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं कटंगी स्थित श्री हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं एन व्ही हॉस्पिटल शामिल हैं. पंजीयन निरस्त करने के साथ ही इन सभी निजी अस्पतालों में नये मरीजों को भर्ती करने पर तत्काल रोक लगा दी गई है. साथ ही पूर्व से भर्ती मरीजों का समुचित उपचार करने की हिदायत अस्पताल संचालकों को दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश पर फायरिंग, एक घायल

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन फिर दौड़ेगी पटरियों पर, 14 अगस्त से होगी शुरू

एमपी के जबलपुर में थानाप्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर कार्यवाही

जबलपुर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के बैंक लॉकर ने उगला 660 ग्राम सोना, 1066 चांदी के जेवर, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर चला बुल्डोजर

Leave a Reply