कपिल सिब्बल ने अदालत की अवमानना की है, तो महाराष्ट्र में सरकार का गठन, राफेल सौदे में क्लीन चिट बताना भी अवमानना ही है?

कपिल सिब्बल ने अदालत की अवमानना की है, तो महाराष्ट्र में सरकार का गठन, राफेल सौदे में क्लीन चिट बताना भी अवमानना ही है?

प्रेषित समय :20:28:50 PM / Mon, Aug 8th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट पर जो विवादित टिप्पणी की है, यकीनन, वह अदालत की अवमानना है, लेकिन.... महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच अदालत में पहले से चल रहे विवाद पर फैसले से पहले सरकार का गठन, क्या अदालत की अवमानना नहीं है? क्या अदालत उद्धव ठाकरे को न्याय दे पाएगी? और यदि.... उद्धव ठाकरे गुट का पक्ष सही साबित हुआ तो क्या होगा?
पल-पल इंडिया में 20 जुलाई 2022 को लिखा था कि.... यदि जाने-अनजाने अदालत के फैसले ढाल नहीं बनते तो महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं होता?
कितने आश्चर्य की बात है कि सियासी जोेड़तोड़ के लिए हार्स ट्रेेडिंग का खुला खेल चल रहा था, देश का आम नागरिक इसे देख-समझ रहा था, लेकिन.... सबसे बड़ी अदालत अनभिज्ञ थी?
इसमें लिखा था.... यदि जाने-अनजाने अदालत के फैसले ढाल नहीं बनते तो महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं होता?
जी हां! ऑपरेशन लोटस जैसे हार्स ट्रेडिंग, बोले तो.... सियासी जोड़-तोड़ को कामयाबी के लिए समय और सुरक्षा चाहिए? जाने-अनजाने अदालत के फैसलों से समय मिल गया, तो सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम मोदी टीम ने पहले ही कर ही दिया था!
इस संरक्षण में महाराष्ट्र में सरकार भी बन चुकी है और समय भी गुजरता जा रहा है, जाहिर है, अब उद्धव ठाकरे को केवल जनता और शिवसैनिकों का ही सहारा है?
इसी तरह राफेल सौदे के मामले मेें भी कई बार कहा गया कि इसे क्लीन चिट मिल गई है?
राफेल मामले में दो मुद्दे हैं, एक- खरीद प्रक्रिया और दो- भ्रष्टाचार, अदालत ने केवल प्रक्रिया के संदर्भ में कहा था, लेकिन.... न्यूज चैनल पर बहस में भ्रष्टाचार पर भी सियासी चतुराई से क्लीन चिट लगा दी गई? अदालत बताए कि.... क्या उसने- राफेल सौदे में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, ऐसी क्लीन चिट दी है?
पल-पल इंडिया में 9 नवंबर 2021 को लिखा था.... मी लार्ड! स्पष्ट करें कि राफेल को भ्रष्टाचार-मुक्त सौदे की क्लीन चिट दी है, क्या?
राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर सियासी हंगामा शुरू हो गया है?
मजेदार बात यह है कि जहां कांग्रेस इस सौदे में खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता उल्टे कांग्रेस पर ही भ्रष्टाचार के आरोप तो लगा रहे हैं, लेकिन जांच को तैयार नहीं हैं, जांच के मुद्दे पर बार-बार सियासी चतुराई के साथ कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दी है?
बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई सुप्रीम कोर्ट ने यह क्लीन चिट दी है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है?
इसी तरह हाल ही एक हैशटैग चला था, वह अदालत की अवमानना की पराकाष्ठा है, लेकिन.... कुछ नहीं हुआ?
कपिल सिब्बल के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है, यह अलग विषय है, लेकिन.... बड़ा प्रश्न यह है कि- सुप्रीम कोेर्ट की साख पर जो सवालिया निशान लगते रहे हैं, उन पर एक्शन कब लिए जाएंगे?
इससे पहले की जनता सम्मान-रेखा लांघे, सुप्रीम कोर्ट विभिन्न अदालतों के फैसलों की समीक्षा करे?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेज अखिलेश यादव ने साधे एक तीर से कई निशाने

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सपा के सहयोग से जायेंगे राज्यसभा

चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा हमला, कहा- गांधी परिवार किसी और को मौका दे, नेतृत्व छोड़े

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 20 हजार रुपये का जुर्माना

सुष्मिता देव के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कपिल सिब्बल का तंज बोले- पार्टी आंख बंद करके चल रही है

Leave a Reply