उड़ीसा में कुतिया की मौत पर मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ गोद में लेकर निकाली अंतिम यात्रा

उड़ीसा में कुतिया की मौत पर मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ गोद में लेकर निकाली अंतिम यात्रा

प्रेषित समय :15:40:31 PM / Tue, Aug 9th, 2022

भुवनेश्वर. ओडिशा के परलाखेमुंडी में एक परिवार ने अपने फीमेल पेट डॉग (पालतू कुत्ते) का पूरे रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया. डॉग के मालिक टुन्नू गौड़ा ने अंतिम संस्कार के पहले ढोल नगाड़ों और आर्केस्ट्रा के साथ विदाई जुलूस भी निकाला. डॉग का नाम अंजली है और वह टुन्नू गौड़ा के साथ 17 साल से रह रही थी.

अंजली के अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई जुलूस में आगे-आगे ढोल नगाड़े बज रहे हैं, उसके पीछे मिनी वैन पर लाउडस्पीकर और सबसे पीछे टुन्नू गौड़ा अपने पेट डॉग को गोद में उठाकर अंतिम यात्रा पर ले जा रहा है. मालिक के चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है. इस दौरान सड़कों पर पटाखे भी फोड़े जा रहे थे. जिस समय ये जुलूस निकाला जा रहा था, उस समय हल्की बारिश भी हो रही थी. कई लोग छाता लेकर जुलूस में शामिल हुए.

रीति-रिवाज के साथ हुआ अंतिम संस्कार

टुन्नू गौड़ा ने पूरी रीति-रिवाज के साथ अपने पेट डॉग का अंतिम संस्कार किया. जमीन में गड्ढा खोदकर डॉग का दाह संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार की रिकॉर्डिंग भी की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जातीय जनगणना पर घमासान: बीजद ने कहा अगर केंद्र सरकार नहीं मानी तो उड़ीसा सरकार करायेगी सर्वेक्षण

जबलपुर-सतना के युवकों की छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत, ईट भट्टा से टकराई कार के परखच्चे उड़े

उड़ीसा के निलंबित बीजेडी एमएलए ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल

उड़ीसा: घर में सो रहे बाप-बेटे को हाथी ने कुचला, पांच वर्षीय बेटे की मौत, पिता गंभीर

उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा लेकर जबलपुर आए मां-बेटे गिरफ्तार

Leave a Reply