उड़ीसा के निलंबित बीजेडी एमएलए ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल

उड़ीसा के निलंबित बीजेडी एमएलए ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रेषित समय :18:01:03 PM / Sat, Mar 12th, 2022

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की कार से कुचले जाने पर सात पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना खुर्द जिले के बानापुर की है. इस हादसे में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, जगदेव की कार ने ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर जमा भीड़ को टक्कर मार दी.

अधिकारियों ने कहा कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीजेपी के लगभग 15 कार्यकर्ता और सात पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए हैं. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. खुर्द के एसपी आलेख चंद्र पाढ़ी ने जानकारी दी कि विधायक को पहले टांगी अस्पताल और बाद में भुवनेश्वर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुए थे निलंबित

गौरतलब है कि जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया था. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने पिछले साल चिल्का से विधायक प्रशांत कुमार जगदेव को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जगदेव पर खुर्दा जिले में एक स्थानीय बीजेपी नेता को कथित रूप से पीटने का आरोप था. बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें खुर्दा जिला योजना समिति के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया था.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेडी पर साधा निशाना

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बीजू जनता दल को आड़े हाथों लिया. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, चिल्का से बीजेडी विधायक प्रशांत जगदेव का लखीमपुर खीरी मूमेंट! बीजेडी ओडिशा के आम आदमी के साथ ऐसा ही व्यवहार करती है. इस तरह के निंदनीय और अमानवीय कृत्य की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आयरन ओर से भरी मालगाड़ी ओडिशा में डिरेल, किरंदुल-विशाखपट्टनम मार्ग पर 6 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत

ओडिशा के प्लेबॉय ने 7 राज्यों में फैलाया प्यार का जाल; डॉक्टर, टीचर समेत 14 महिलाओं से की शादी, पुलिस ने दबोचा

ओडिशा सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर दे रही 15% सब्सिडी

ओडिशा में बनी कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को ICMR से मिली मंजूरी, दो महीने में होगी बाजार में उपलब्ध

ओडिशा सरकार की अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, सरकारी नौकरी में उम्र सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष की

Leave a Reply