पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगर निगम अध्यक्ष के लिए चल रही रस्साकसी आज आज खत्म हो गई, साथ ही खत्म हो गया भाजपा का लुकाछिपी का खेल, इस पर पद भाजपा के रिंकू विज ने जीत हासिल कर ली है, रिंकू को 44 वोट मिले है तो कांग्रेस के उम्मीदवार अयोध्या तिवारी को 34 वोट मिले, जिसमें कांग्रेस को अन्य निर्दलीय पार्षदों का भी साथ मिला, दो पार्षद जो एआईएमआईएम से जीतकर आए है उन्होने हिस्सा नहीं लिया.
बताया जाता है कि नगर निगम अध्यक्ष के लिए भाजपा के रिंकू विज का नाम पहले से ही चल रहा था, क्योंकि वे पहले भी इस पद पर रह चुके है, लेकिन क्रास वोटिंग के चलते कही न कही भाजपा भी डरी हुई थी, जिसके चलते भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को एक आलीशान होटल में रुकवा दिया था, क्योंकि भाजपा किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, बहुत हद तक भाजपा का यह प्रयोग सफल भी रहा, आज सदन अध्यक्ष के लिए हुई वोटिंग में रिंकू विज को 44 वोट तो कांग्रेस के उम्मीदवार अयोध्या तिवारी को 34 वोट मिले है, कांगेे्रस को निर्दलीय पार्षदों का भी साथ मिला. भाजपा के रिंकू विज के जीतने की घोषणा के बाद जश्र का माहौल बन गया, उन्होने कहा कि यह जीत सभी की जीत है सदन को चलाने की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करुंगा, सभी पार्षदों व महापौर के सहयोग से हम जबलपुर के विकास को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें, गौरतलब है कि रिंकू विज केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी के खास समर्थकों में से एक है, बहुत हद तक रिंकू विज के अध्यक्ष बनने में विधायक अशोक रोहाणी की भूमिका भी अह्म रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
Leave a Reply