एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

प्रेषित समय :15:20:05 PM / Wed, Aug 10th, 2022

नई दिल्ली. कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह नई दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. 59 वर्षीय राजू की टीम ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि राजू को वर्कआउट के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा. वह एम्स में भर्ती है, लेकिन वह ठीक है. वह होश में है. जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह गिर पड़े.

राजू को दिल्ली के एम्स ले जाया गया. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है. उन्हें बुधवार को दिल का दौरा पड़ा और वह ट्रेडमिल पर कसरत करते हुए गिर पड़े. सूत्रों के अनुसार उनकी तबीयत पर डॉक्टर नजरें बनाए हुए हैं. राजू श्रीवास्तव की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन उनके अटैक की खबर से चिंतित है. वह उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं.

कई लोग उनकी सेहत पर नजरें जमाए हुए हैं. राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में भी काम किया हैद्य इसके अलावा उनकी छवि एक अच्छे कलाकारों के तौर पर की जाती है. अक्सर अमिताभ बच्चन की नकल उतारते भी नजर आए हैं, वहीं वह लालू प्रसाद यादव की भी कॉमेडी कर चुके हैं. राजू श्रीवास्तव कॉमेडी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

'सविता कथा सम्मान' के लिए दिल्ली की अकांक्षा पारे काशिव का चयन

हरियाणा : दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर हादसा, खरावड़ स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, यातायात बाधित

दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा, एनआईए ने बाटला हाउस से गिरफ्तार किया आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड

दिल्ली में हिरासत में लिए गये सभी कांग्रेसी नेता रिहा, महंगाई के मुद्दे पर किया था विरोध-प्रदर्शन

Leave a Reply