जस्टिस यूयू ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जारी किया नोटिस

जस्टिस यूयू ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जारी किया नोटिस

प्रेषित समय :18:54:00 PM / Wed, Aug 10th, 2022

नई दिल्ली. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत का 49वां मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति यूयू ललित की नियुक्ति के लिए एक नोटिस जारी किया. वह भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 26 अगस्त को समाप्त हो रहा है. एनवी रमना के पद छोड़ने के बाद ललित 27 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.

सीजेआई एनवी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में केंद्रीय कानून मंत्रालय को उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की थी. जस्टिस ललित का कार्यकाल तीन महीने से कम का होगा. 8 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले जस्टिस यूयू ललित केवल 74 दिन के लिए मुख्य न्यायाधीश रहेंगे.

4 अगस्त को जस्टिस रमना ने केंद्र को सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश करके अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया को गति दी थी. सीजेआई ने व्यक्तिगत रूप से अपने अनुशंसा पत्र की एक प्रति न्यायमूर्ति ललित को सौंपी थी. ललित को 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था. 24 अप्रैल, 2021 को एस ए बोबडे से भारतीय न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में पदभार संभालने वाले भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमना 16 महीने से अधिक के कार्यकाल के बाद 26 अगस्त को पद छोड़ेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केसों के सुनवाई दिल्ली में होगी

एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद गूगल ने हटा दिए स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ पोस्ट वेब लिंक

हरियाणा : दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर हादसा, खरावड़ स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, यातायात बाधित

दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा, एनआईए ने बाटला हाउस से गिरफ्तार किया आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड

'सविता कथा सम्मान' के लिए दिल्ली की अकांक्षा पारे काशिव का चयन

Leave a Reply