पलपल संवाददाता, सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित ग्राम मढ़ी पिपरिया गौरझामर में रक्षाबंधन की चहल-पहल के बीच आज उस वक्त मातम छा गया, जब मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरे पिता, पुत्र सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला, लेकिन उस वक्त तीनों की मौत हो चुकी थी.
बताया गया है कि ग्राम बढ़ी पिपरिया में खिलानसिंह लोधी उम्र 65 वर्ष के करीब 60 फीट गहरे कुएं में पानी की मोटर लगी हुई है, लगातार हो रही बारिश के चलते कुएं का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा था, जिससे मोटर के डूबने की आशंका रही, ऐसे में मोटर निकालने के लिए आज खिलानसिंह रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और एक जगह पर रुककर मोटर निकालने लगे, तभी उनके शरीर में कंपन शुरु हो गई और दम घुटने लगा, बेटा नेतराज उर्फ नित्तू लोधी ने देखा तो आवाज दी लेकिन पिता खिलान सिंह ने जबाव नहीं दिया, जिसपर नेतराज भी कुएं में उतर गया, कुछ पल बाद वह भी बदहवास हो गया, पिता व पुत्र को बचाने के लिए सुनील भी कुएं में उतर गया, तीनों कुछ पल बदहवास होकर पानी में गिर गए, आसपास के लोगों ने देखा कि तीनों अचानक ही गायब हो गए है, झांककर देखा तो चीख पुकार मच गई, कुछ लोगों ने कुएं में उतरने की कोशिश की लेकिन गैस रिसाव का संदेह होने के कारण वे रुक गए. देखते ही देखते चीख पुकार मच गई, गांव में रक्षा बंधन की चहल पहल के बीच मातम छा गया, लोग अपने अपने घरों से निकलकर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंच गई, जिन्होने ग्रामीणों की मदद से तीनों को करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन उस वक्त तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि संभवत: कुएं में गैस का रिसाव होने के कारण हादसा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर में ईओडब्ल्यू के नए कार्यालय भवन का शुभारम्भ
ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग, 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आचार्य श्री विद्यासागर की बायोपिक 'अन्तर्यात्री महापुरुष - द वॉकिंग गॉड' का ट्रेलर व म्यूजिक लॉन्च
Leave a Reply