बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में आज रक्षाबंधन के दिन यमुना नदी के भंवर में नाव फंसकर पलट गयी, इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि फिलहाल 46 लापता हैं. जानकारी के अनुसार मरका थाना क्षेत्र में एक नाव सवार 50 लोग यमुना नदी पर कर थे, तभी नाव अचानक तेज बहाव के चलते भवर में फंस गई और पलट गई.
घटना की सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी का बहाव अत्यधिक होने से गोताखोरों की टीम को लोगों को बचाने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. वहीं खबर आ रही है कि 4 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, 46 अभी लापता हैं. जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी है.
बताया जा रहा है कि नाव में सवार में कुछ लोग रक्षाबंधन पर्व पर अपने परिवार से मिलने भी जा रहे थे. रक्षाबंधन पर्व पर हुए हादसे के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं आला अधिकारी भी इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सजा सुनाने से पहले ही कोर्ट से फाइल लेकर फरार हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री, एफआईआर दर्ज
यूपी: वाराणसी में टैटू गुदवाना पड़ा भारी, दर्जनों युवा हुए एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यूपी: थाना के बाहर दरोगा ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, बिलखते रहे बच्चे, थानेदार फरार
यूपी के पीलीभीत में पटाखों में हुआ विस्फोट, नमाज पढ़ रहीं तीन बेटियों की मौत
यूपी में आईटी टीम की लखनऊ सहित कई शहरों में छापेमारी, रियल स्टेट कारोबारी से जुड़ा है मामला
Leave a Reply