पलपल संवाददाता, दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में जश्र का माहौल है, जश्र के बीच पुलिस व सुरक्षा एजेंसिया हर तरफ अलर्ट मोड पर है, दिल्ली पुलिस ने आज दो बांग्लादेशियों को पकड़ा है, इसके बाद से एक दर्जन से ज्यादा पासपोर्ट, बांग्लादेश के मंत्रालयों के दस नकली स्टाम्प बरामद किए है, पकड़े गए संदिग्धों के नाम मोहम्मद मुस्तफा व मोहम्मद हुसैन बताए जा रहे है, जिनसे अब सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ करने में जुटी है.
दिल्ली की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के चलते पुलिस को खबर मिली दिल्ली के एक क्षेत्र में दो बांग्लादेशी रुके है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है, जिसके चलते पुलिस की टीम ने उक्त घर की घेराबंदी करते हुए दबिश दे दी, जिसमें दो युवक मोहम्मद मुस्तफा व मोहम्मद हुसैन मिले, जिनके पास रखे सामान की जांच की गई तो एक दर्जन से ज्यादा पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प मिले दोनों से जब इन सारे दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई भी जबाव नहीं दे पाए, गौरतलब है कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली में अलर्ट जारी करते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है. आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस ने दोनों आतंकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं.
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 2,000 जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली के उपराज्यपाल की बड़ी कार्यवाही: डीडीए के 11 अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई से हो जांच: मनीष सिसोदिया
Leave a Reply