दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई से हो जांच: मनीष सिसोदिया

दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई से हो जांच: मनीष सिसोदिया

प्रेषित समय :16:56:31 PM / Wed, Aug 10th, 2022

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है. बुधवार को सिसोदिया ने कहा, उन्होंने नगर निगम घोटाला मामले में जांच के लिए उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखा है.

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के नगर निगम को एक ही यूनिट बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय संसद से विधेयक पारित करा चुका है. दिल्ली में सरकार भले ही आप की हो, लेकिन स्थानीय निकाय में भाजपा का दबदबा है. ऐसे में अक्सर आप और बीजेपी के टकराव वाली खबरें भी सुर्खियों में रहती हैं. अब ताजा घटनाक्रम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र भी लिखा है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीन निगमों को एकीकृत किया

बता दें कि केंद्र सरकार का कहना है कि दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 का मकसद, तीन नगर निगमों को एकीकृत करने के बाद अच्छी तरह सुसज्जित इकाई बनाना है. सरकार के मुताबिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके, इस उद्देश्य से मजबूत तंत्र बनाने की कवायद होगी. विपक्षी दलों की आपत्तियों को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने वक्तव्य में कहा था कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है. ऐसे में शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित हो, ये केंद्र का भी दायित्व है. उन्होंने कहा था, दिल्ली के लोगों को अधिक पारदर्शी, बेहतर शासन और नागरिक सेवा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद गूगल ने हटा दिए स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ पोस्ट वेब लिंक

'सविता कथा सम्मान' के लिए दिल्ली की अकांक्षा पारे काशिव का चयन

हरियाणा : दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर हादसा, खरावड़ स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, यातायात बाधित

दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा, एनआईए ने बाटला हाउस से गिरफ्तार किया आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड

दिल्ली में हिरासत में लिए गये सभी कांग्रेसी नेता रिहा, महंगाई के मुद्दे पर किया था विरोध-प्रदर्शन

Leave a Reply