दिल्ली के उपराज्यपाल की बड़ी कार्यवाही: डीडीए के 11 अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल की बड़ी कार्यवाही: डीडीए के 11 अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

प्रेषित समय :20:51:30 PM / Thu, Aug 11th, 2022

दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के 11 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए 11 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि एलजी वीके सक्सेना ने जिन 11 डीडीए अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, वह मामला 9 साल पुराना है. इसमें 9 अधिकारी रिटायर भी हो चुके हैं. एलजी ने 9 साल पुराने इस मामले में पाया है कि वित्तीय हेराफेरी की गई. इसके चलते ही इन सभी नौ अफसरों को जो रिटायर हो चुके हैं, उनकी पूरी तरह से पेंशन सेवा को वापस लेने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2013 में सामने आया था. अब जिन 11 अधिकारियों पर एफआईआर की जा रही है, उन सभी के ऊपर विभागीय वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं. इससे पहले एलजी एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. उपराज्यपाल दिल्ली विकास प्राधिकरण के चेयरमैन भी होते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केसों के सुनवाई दिल्ली में होगी

एक्टर-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम के दौरान हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद गूगल ने हटा दिए स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ पोस्ट वेब लिंक

'सविता कथा सम्मान' के लिए दिल्ली की अकांक्षा पारे काशिव का चयन

हरियाणा : दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर हादसा, खरावड़ स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, यातायात बाधित

दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा, एनआईए ने बाटला हाउस से गिरफ्तार किया आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को किया सस्पेंड

दिल्ली में हिरासत में लिए गये सभी कांग्रेसी नेता रिहा, महंगाई के मुद्दे पर किया था विरोध-प्रदर्शन

Leave a Reply