जबलपुर. इस सीजन में आज सोमवार को पहली बार बरगी बांध के तेरह गेट खोले जाएंगे. जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त को प्रात: 7 बजे बरगी बांध का जल स्तर 420.90 मीटर हो गया है. इसे 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाता है. बांध में 3700 घन मीटर प्रति सेकेंड जल की आवक हो रही है.
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे बांध के 13 गेट 1.60 मीटर औसत उंचाई तक खोले जाएंगे एवं 3000 घन मीटर/सेकण्ड जल छोड़ा जाएगा. जिससे घाटों पर नदी का जल स्तर 20 से 25 फुट बढ़ जाएगा.
कार्यपालन यंत्री बांध संभाग अजय सूरे ने बताया कि निचले क्षेत्र एवं नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के निवासियों को अलर्ट किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि बरगी बांध के गेट खोले जाने के दौरान निचले क्षेत्रों में नागरिक घाटों से पर्याप्त दूरी बनाये रखें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : जबलपुर, सागर सहित 24 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी चेतावनी
जबलपुर में मेट्रो बस के कुचलने से युवक की मौत, ट्रक की टक्कर से पुलिस कर्मी गंभीर
एमपी के जबलपुर-सागर ईओडब्ल्यू आफिस में बिखरे आजादी के रंग..देखें वीडियो
Leave a Reply