पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित परिवहन विभाग में पदस्थ एआरटीओ संतोष पॉल का फर्नीचर विजय नगर स्थित ज्वाय हायर सेकेंडरी स्कूल में भी रखा गया था, यहां भी ईओडब्ल्यू की टीम ने सर्च की कार्यवाही करते हुए उक्त फर्नीचर जब्त कर लिया है. अब ईओडब्ल्यू की टीम उस डायरी की तलाश में भी है जिसमें रसूखदारों के नाम भी है. इन्ही रसूखदारों की सरपरस्ती में संतोष पॉल ने पद पर रहते हुए 650 प्रतिशत अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली.
बताया गया है कि ईओडब्ल्यू टीम के अधिकारियों को एआरटीओ संतोष पॉल के घर की गई सर्च की कार्यवाही के दौरान पता चला कि बहुत सा लग्जरी फर्नीचर विजय नगर स्थित ज्वाय हायर सेकेंडरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है, इसके बाद टीम ने यहां पर भी सर्च की कार्यवाही करते हुए उक्त फर्नीचर बरामद किया है. अब ईओडब्ल्यू की टीम इस बात की जांच कर रही है कि और कौन कौन सा सामान संतोष पॉल द्वारा शिफ्ट कराया गया है. इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम को संतोष पॉल के बैंक खातों व निवेश की जानकारी मिली है, इनकी जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर-सागर ईओडब्ल्यू आफिस में बिखरे आजादी के रंग..देखें वीडियो
जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!
कुंडम: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के निवास-कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा
Leave a Reply