पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित प्रेमसागर सुलभ काम्प्लैक्स के पास अरुण चौटेल की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को बेलबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने चार आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अदर पकड़ लिया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम क्वाटर हनुमानताल निवासी सोहन करसा का भतीजा अरुण उर्फ छोटा चौटेल को 27 जुलाई की रात 9 बजे के लगभग रिंकू, राजू समुद्रे, जय और अजय समुद्रे ने पीछा कर सुलभ काम्प्लेक्स के पास गाड़ी सहित फंसाकर गिरा दिया, तभी बाबू समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट भी आ गए, सभी ने मारपीट करते हुए अरुण पर चीप पटकना शुरु कर दिया, जिससे अरुण के सिर व चेहरे में गंभीर चोंटे आई. अरुण को खून से लथपथ हालत में देख अरुण को उपचार के लिए सिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अरुण उर्फ छोटा चौटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सोहन करसा की रिपेार्ट पर रिंकू रान, राजू समुद्रे, पप्पू ऊर्फ सुदेश समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट, जय समुद्रे, अजय समुद्रे, बाबू ऊर्फ कृष्णा समुद्रे व कार्तिक समुद्रे के विरूद्ध धारा 302, 34 प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के अंदर सरगर्मी से तलाश कर गोराबाजार से जय समुद्रे उम्र 25 वर्ष, नीरज बिरहा उम्र 25 वर्ष, जय के भाई कार्तिक समुद्रे उम्र 18 वर्ष एवं साहिल समुद्रेे उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमसागर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था. शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, आज पुलिस को खबर मिली कि फरार आरोपी सरकारी कुआ शमशान घाट के पास छिपे हुये हैं, जिसपर पुलिस ने दबिश देकर सुदेश उर्फ पप्पू समुर्दे उम्र 37 वर्ष, कृष्णा उर्फ बाबू समुर्दे उम्र 37 वर्ष, अजय समुद्रे उम्र 25 वर्ष निवासी प्रेमसागर को पकड़ा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मेहमूद का आलीशान मकान जमींदोज
Leave a Reply