पलपल संवाददाता, जबलपुर/नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के पचमढ़ी स्थित आर्मी एजुकेशन सेंटर के लिए निकले ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन की लाश नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में नसीराबाद रोड पर बछवाड़ा नदी में मिली है, वे तीन दिन पहले 15 अगस्त को भारी बारिश के बीच जबलपुर में अपनी लेफ्टिनेंट पत्नी गोपीचंद्रा से मिलकर कार से पचमढ़ी के लिए रवाना हुए थे, जो हादसे का शिकार हो गए, तीन दिन बाद उनका शव दो किलोमीटर दूसर बबूल के पेड़ पर फंसा मिला है.
बताया जाता है कि कर्नाटक के रहने वाले ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा जबलपुर में रहती है, दोनों की करीब तीन माह पहले ही शादी हुई है, वे 13 अगस्त को जबलपुर में अपनी लेफ्टिनेंट पत्नी गोपीचंदा से मिलने के लिए आए थे, 15 अगस्त को भारी बारिश के बीच दोपहर तीन बजे निर्मल शिवराजन कार से पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए, क्योंकि उन्हे 16 अगस्त को सुबह 6 बजे सेंटर पहुंचना था, निर्मल शिवराजन जब 16 अगस्त को सेंटर नहीं पहुंचे तो आर्मी सेंटर के अधिकारियों ने मोबाइल फोन पर पत्नी गोपीचंदा से पूछा तो उन्होने बताया कि वे तो 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे ही घर से निकल गए थे. इसके बाद से ही हड़कम्प मच गया, आर्मी सेंटर के अधिकारियों ने पचमढ़ी थाना पुलिस को कैप्टन निर्मल शिवराजन के लापता होने की सूचना दी, इसके बाद से ही रायसेन, सीहोर के शाहगंज पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने कैप्टन की तलाश शुरु कर दी, यहां तक कि आर्मी एजुकेशन सेंटर का स्टाफ भी कैप्टन की तलाश में जुट गया, आज कैप्टन निर्मल शिवराजन की कार बछवाड़ा नदी में मिली जो पुल से करीब 100 मीटर दूर गहरे पानी में थी, कार मिलते ही गोताखोर टीम, आर्मी के जवानों ने नाव से तलाश शुरु कर दी और करीब दो किलोमीटर दूर बबूल के पेड़ में निर्मल शिवराज का शव फंसा मिला, शव को तत्काल माखन नगर नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.
बाढ़ के कारण रास्ता बदला-
बताया गया है कि जबलपुर से पचमढ़ी जाने के लिए आमतौर पर लोग बनखेड़ी, पिपरिया का रास्ता ही चुनते है, जो सीधा सीधा है, लेकिन अत्यधिक बारिश के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, ऐसे में कैप्टन बाड़ी बरेली, नसीराबाद रोड होते हुए पचपेढ़ी जाने के लिए निकले, उनकी रात 8 बजे जब पत्नी गोपीचंदा से बात हुई तो उन्होने इस बात का जिक्र भी किया था. रायसेन के बाड़ी से कुछ दूर आगे टोल पर उनकी गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में दिखी है, इसके बाद कैप्टन की आखिरी लोकेशन बछवाड़ा गांव मिली है, यही से उनकी पत्नी गोपीचंदा से बात हुई थी.
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
Leave a Reply