शुक्रवार 21 मार्च , 2025

अमेरिका के कैलिफोर्निया में लैंडिंग से पहले हवा में टकराये दो विमान, दो लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में लैंडिंग से पहले हवा में टकराये दो विमान, दो लोगों की मौत

प्रेषित समय :08:53:36 AM / Fri, Aug 19th, 2022

वाशिंगटन. अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की कोशिश के दौरान दो विमान हवा में आपस में टकरा गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना के दौरान ट्विन इंजन वाले सेसना 340 में 2 लोग सवार थे और एक इंजन वाले सेसना 152 में केवल पायलट था.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोटेज़्शन सेफ्टी बोर्ड  दुर्घटना की जांच कर रहा है. ग्राउंड पर मौजूद कोई घायल नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटोज और वीडियोज में एयरपोर्ट के पास मैदान में एक छोटे विमान के मलबे को देखा जा सकता है. एक फोटो में हवाई अड्डे के पास एक सड़क से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट पर मौजूद एक छोटी सी इमारत को नुकसान पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि शहर के इस एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग और टेक ऑफ को निर्देशित करने के लिए कंट्रोल टॉवर नहीं है. हवाई अड्डे पर 4 रनवे हैं और यहां 300 से अधिक विमान रुकते हैं. यह साल में 55,000 से अधिक ऑपरेशंस को संभालता है और इसका उपयोग अक्सर मनोरंजक विमानों और कृषि व्यवसायों के लिए किया जाता है.

एक चश्मदीद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर विमान लगभग 200 फीट हवा में थे. फायर फाइटर्स, वाटसनविले पुलिस विभाग के अधिकारी और कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. बीच हवा में टक्कर के बाद एक विमान हवाई अड्डे की हैंगर बिल्डिंग में से एक से टकरा गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के दक्षिणी इंडियाना में विस्फोट से तीन लोगों की मौत, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर एफबीआई का छापा, ट्रंप ने कहा- देश के लिए काला वक्त

चीन को करारा जवाब देने की तैयारी में भारत, एलएसी के करीब अमेरिका के साथ करेगा सैन्य अभ्यास

चीन की धमकियों के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, कहा- ताइवान के साथ खड़ा है अमेरिका

अमेरिका ने अफगानिस्तान में मार गिराया अल कायदा सरगना अल जवाहिरी, राष्ट्रपति बाइडन ने की पुष्टि

Leave a Reply