चंडीगढ़. पंजाब का माहौल बिगाडऩे के लिए आतंकी करीब 10 राजनेताओं को अपने निशाने पर लेने की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इनमें से 4 नेता कांग्रेस के हैं पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा, विजयइंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली और पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी का नाम भी शामिल है.
केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को इन 10 राजनेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी पंजाब को दहलाने की भी साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को इस बारे में भी अलर्ट जारी किया है.
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में हमले की साजिश रच रहा है. इसके लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया जा सकता है. खुफिया एजेंसियों सभी संबंधित राज्य एजेंसियों को इस बारे में सूचित कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में बम लगाने की योजना बना रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन कानून लागू, सीएम भगवंत मान बोले-अब जनता का पैसा बचेगा
पंजाब में अज्ञात हवलावरों ने की जिम के अंदर घुसकर आप पार्षद की गोली मारकर हत्या
पंजाब: इन्हें नहीं मिलेगी फ्री बिजली, भगवंत मान सरकार ने लगाये ढेरों नियम
Leave a Reply