रेल अफसरों की पदोन्नति अब निचले कर्मचारियों के भरोसे, अधिकारियों की एपीएआर पर कर्मचारी करेंगे टिप्पणी

रेल अफसरों की पदोन्नति अब निचले कर्मचारियों के भरोसे, अधिकारियों की एपीएआर पर कर्मचारी करेंगे टिप्पणी

प्रेषित समय :16:07:08 PM / Mon, Aug 22nd, 2022

नई दिल्ली. रेलवे के अधिकारियों का प्रमोशन अब उनके अधीन काम करने वाले छोटे कर्मचारियों की कलम से होगी. इसके लिए रेल बोर्ड ने नई व्यवस्था लागू की है. जिसके तहत अधिकारियों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) पर कर्मचारी टिप्पणी करेंगे. यह एपीएआर अत्यंत गोपनीय रहेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. नए निर्देश से भारतीय रेलवे के छोटे कर्मचारी खुश हैं.

अब तक की व्यवस्था के तहत वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हैं. अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर ही कर्मचारियों की पदोन्नति व वेतन बढ़ोत्तरी की जाती है, लेकिन, अब इसके ठीक उलट व्यवस्था हो गई है. नई व्यवस्था के तहत अधीनस्थ कर्मचारी वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट पर टिप्पणी करेंगे.

कर्मचारियों को ऑनलाइन मिलेगा लिंक

एपीएआर पर टिप्पणी करने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इसका लिंक अधिकारियों को अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराना होगा. इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. किस कर्मचारी ने क्या टिप्पणी की है, यह अधिकारी किसी भी दिशा में नहीं जान सकेंगे. इसके लिए अधिकारियों का अलग से डाटाबेस तैयार किया जाएगा.

दो दिन पहले ही नए आदेश मिले

रेलवे के मुताबिक अधिकारियों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट के संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से दो दिन पहले ही नए आदेश जारी हुए हैं. जिसके तहत अधिकारियों की एपीएआर पर कर्मचारी टिप्पणी करेंगे. यह व्यवस्था पूरी तरह से गोपनीय रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगवाना अब पड़ेगा महंगा, ट्रैफिक पुलिस लगाएगी जुर्माना

फिर दिल्ली लौटेंगे किसान, रोकने के लिए पुलिस ने राजधानी के बॉर्डरों पर शुरू किए इंतजाम, टिकैत हिरासत में

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को दिल्ली कोर्ट ने मानहानि के मामले में किया बरी

नियमों में नहीं हुआ कोई बदलाव नहीं: दिल्ली, उधमपुर या जम्मू से मतदान कर सकेंगे प्रवासी कश्मीरी

गृह मंत्रालय का आदेश- जहां रह रहे हैं रोहिंग्या शरणार्थी, वहीं डिटेंशन सेंटर घोषित करे दिल्ली सरकार

Leave a Reply