शेयर बाजार में तेज गिरावट, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए

शेयर बाजार में तेज गिरावट, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए

प्रेषित समय :16:42:12 PM / Mon, Aug 22nd, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच आज भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार  को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं.

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स आज 285 अंकों की गिरावट के साथ 59,361 के स्तर पर खुला है. जबकि एनएसई का निफ्टी 76 अंकों उछलकर 17,682 पर खुला है.

बाजार का आज का हाल

BSE में आज शुरुआत में कुल 1,988 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई. इसमें से करीब 854 शेयर तेजी और 921 गिरावट के साथ खुलीं. इसके साथ ही 213 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले.

आज के चढऩे-गिरने वाले शेयर्स

आज के चढऩे वाले शेयर्स की बात करें तो एचयूएल, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, ब्रिटानिया, आईटीसी और एचयूएल के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है. वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस के साथ एलएंडटी, टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में रही शानदार तेजी: 60,000 अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

शेयर बाजार में रहा तेजी का रुख: 379 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर, निफ्टी 17700 के पार

शेयर बाजार में शानदार तेजी: 450 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 17500 के पार निकला

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 130 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी 17400 के पार

Leave a Reply