पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शहपुरा में आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब बिजली कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत कर्मियों की टीम पर अज्जू भूमिया नामक युवक ने धक्कामुक्की करते हुए पथराव कर दिया. पथराव में लाइनमेन मोहम्मद शफीक अहमद को चोट आई. विद्युत कर्मियों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रमत की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने अज्जू भूमिया के खिलाफ धारा 353, 332, 294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार शहपुरा वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाले उपभोक्ता कामता भूमिया का 5 हजार 167 रुपए बिजली बिल बकाया रहा. कई बार विद्युत कर्मी बिल वसूली के लिए गए लेकिन उन्हे यह कहकर लौटा दिया गया कि जल्द ही बिज जमा कर दिया जाएगा. आज दोपहर 12.30 बजे के लगभग कामता भूमिया का बिजली कनेक्शन काटने के लिए लाईन मेन मोहम्मद शफीक अहमद, राहुल चैधरी, प्रताप रजक, गोपाल बर्मन व चंदन मल्लाह पहुंचे. जिन्होने बिजली का कनेक्शन काट दिया. तभी कामता भूमिया का पुत्र अज्जू पहुंच गया, जिन्होने मोहम्मद शफीक अहमद सहित अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की शुरु कर दी. कर्मचारियों ने विरोध किया तो पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पथराव में लाईन मेन शफीक अहमद के शरीर पर चोट आई. घायल लाइन मेन सहित अन्य कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने घायल कर्मचारी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर अज्जू भूमिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बरगी बांध के 12 गेट बंद, 5 से छोड़ा जा रहा पानी
जबलपुर के सदर में नशे में धुत युवती ने किया हंगामा, पुलिस कर्मियों से किया झगड़ा
एमपी के जबलपुर में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा भरभराकर गिरा, दो मजदूर गंभीर
Leave a Reply