पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईओडब्ल्यू की सर्च कार्रवाई के बाद एआरटीओ संतोष पाल को हटाकर उनकी जगह नरसिंहपुर आरटीओ को जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में एआरटीओ संतोष पाल के पास 650 प्रतिशत अतिरिक्त संपत्ति मिली थी.
बताया गया है कि परिवहन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में जबलपुर में आरटीओ का पद सम्हाल रहे संतोष पाल को संभागीय परिवहन आयुक्त कार्यालय जबलपुर में अटैच किया गया है. वही नरसिंहपुर आरटीओ जितेन्द्र शर्मा को जबलपुर आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एआरटीओ संतोष पाल के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने एक साथ दबिश दी थी. दबिश में संतोष पाल द्वारा आय से अधिक संपत्ति एकत्र की गई, जिसमें आलीशान मकान, सोने के जेवर, गाडिय़ां सहित अन्य सम्पत्ति का खुलासा हुआ था, संतोष पाल ने पद का दुरुपयोग करते हुए 650 गुना अतिरिक्त संपत्ति एकत्र की. इस बात का खुलासा ईओडब्ल्यू द्वारा की गई दबिश में हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा भरभराकर गिरा, दो मजदूर गंभीर
जबलपुर में दो मोटर साइकलों में भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल
जबलपुर में नही थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, फिर एक मृत
एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 7 जिदंगिया फंसी
Leave a Reply