पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सदर चौपाटी में उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब शराब के नशे में धुत्त एक युवती ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवती को पुलिस कर्मियों ने समझाइश देने की कोशिश की तो युवती उन्हे से झगड़ा कर गाली गलौज करने लगी. युवती द्वारा किए जा रहे हंगामे की खबर मिलते ही महिला पुलिस कर्मी पहुंच गई और युवती को पकड़कर थाना लेकर आ गई.
बताया गया है कि सदर चौपाटी में नशे की हालत में पहुंची युवती ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी. बाईक सवार ने जब ठीक से गाड़ी चलाने कहा तो युवती भड़क गई और विवाद करने करने लगी. युवती को शोर करते देख पुलिस कर्मी समझाने पहुंचे तो वह पुलिस कर्मियों से ही उलझ गई. युवती ने बाजार में काफी देर तक पुलिस कर्मियों से विवाद करते हुए हंगामा किया. युवती द्वारा पुलिस कर्मी से यहां तक कहा गया कि तू जां यहां से, जिसपर पुलिस कर्मी ने भी कहा कि आपकी गाडी जब्त होगी, दोनों के बीच हो रहे विवाद को देख राह चलते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. यहां तक कि चौपाटी से व्यापारी बाहर आ गए, युवती द्वारा हंगामा किए जाने की खबर मिलते ही थाना से महिला पुलिस कर्मी पहुंच गई और युवती को पकड़कर थाना लाया गया. देर रात थाना पहुंचे परिजनों को युवती की करतूत बताते हुए हवाले किया गया. हालांकि थाना पुलिस द्वारा इस मामले को एक छोटी सी घटना बताया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दो मोटर साइकलों में भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल
जबलपुर में नही थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, फिर एक मृत
एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 7 जिदंगिया फंसी
Leave a Reply