नजरिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है, विधानसभा में प्रस्ताव के पक्ष में 160 विधायकों ने मत दिया जबकि इसके विपक्ष में शून्य मत पड़ा, लेकिन असली खबर तोे यह है कि इसके साथ ही बीजेपी केे लिए खतरे की घंटी बज गई है?
क्योंकि, अब लगभग यह तय है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें ना बनें, पीएम नरेंद्र मोदी का 2024 का खेला बिगाड़ देंगेे!
बिहार मेें नीतीश कुमार के बगैर 2024 का लोेकसभा चुनाव जीतना बीजेेपी के लिए आसान नहीं है, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार की कम-से-कम दो दर्जन सीटों पर बीजेपी को तगड़ा सियासी झटका लगेगा?
उधर, महाराष्ट्र में भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जैसा जनसमर्थन मिल रहा है, वह बताता है कि वहां भी मोदी टीम को जोरदार राजनीतिक धक्का लगेगा?
जाहिर है, ये दोनों राज्य ही बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पर्याप्त हैं!
कारण.... दक्षिण भारत से बीजेपी को कुछ नहीं मिलना है और उत्तर भारत में बीजेपी अधिकतम सीटों पर है, मतलब.... वहां सीटें कम ही होगी?
वैसे भी अब पीएम मोदी तीन ओर से घिरते जा रहे हैं....
एक- जनता मोदी राज से निराश है, यही नहीं मोदी समर्थक भी उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं.
दो- बीजेपी के अंदर भी उनकी पकड़ कमजोर पड़ रही है, तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बढ़ता सियासी कद और योगी के लिए बीजेपी विचारधारा के लोगों का बढ़ता आकर्षण मोदी टीम के लिए परेशानी का सबब है.
तीन- मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार आक्रामक हो रहा है, जबकि मोदी टीम बचाव की हालत में नजर आ रही है.
हालांकि, एक तरफा मीडिया विभिन्न सर्वे, स्पेशल रिपोर्ट आदि के जरिए नरेंद्र मोदी की की पॉलिटिकल इमेज संवारने की कोशिशें कर रहा है, परन्तु अब इसमें उसे भी पसीना आ रहा है!
देखना दिलचस्प होगा कि तीन ओर से घिरे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री कैसे बन पाते हैं?
साहेब! अकेला बिहार काफी है सियासी हेकड़ी निकालने के लिए?
https://www.palpalindia.com/2022/08/11/maharashtra-modi-team-BJP-bihar-political-shock-nitish-kumar-Lok-Sabha-seats-NDA-JDU-Paswan-news-in-hindi.html
गोदी मीडिया के उल्टे सियासी तीर राहुल गांधी के बजाए नरेंद्र मोदी का नुकसान कर देंगे?
https://www.palpalindia.com/2022/08/22/politics-godi-media-ulte-siyasi-teer-modi-loss-instead-of-Rahul-Gandhi-Prime-Minister-contender-Nitish-Mamta-Banerjee-Kejriwal-news-in-hindi.html
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से दिया इस्तीफा
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले लालू के करीबी एमएलसी -सांसद के घर पर सीबीआई की छापेमारी
अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सवालों के घेरे में दिल्ली भी, बिहार, गुजरात भी?
बिहार: पटना में बीच नदी में डूबी अवैध बालू से भरी नाव, 12 मजदूर लापता
Leave a Reply