उड़ीसा: स्कूल ने 34 बच्चों को बंधक बनाया, 5 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा, वॉशरूम भी नहीं जाने दिया, हुई एफआईआर

उड़ीसा: स्कूल ने 34 बच्चों को बंधक बनाया, 5 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा, वॉशरूम भी नहीं जाने दिया, हुई एफआईआर

प्रेषित समय :17:55:27 PM / Wed, Aug 24th, 2022

भुवनेश्वर. उड़ीसा के एक निजी स्कूल ने फीस न चुका पाने की सजा बच्चों को दी. भुवनेश्वर के प्राइवेट अपीजय स्कूल ने करीब 34 बच्चों को बंधक बनाकर रखा. मामला 22 अगस्त का है. पेरेंट्स की शिकायत के बाद घटना सामने आई. इसके बाद मंगलवार को भुवनेश्वर पुलिस ने स्कूल के ष्टश्वह्र, वाइस प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज की है.

अपीजय स्कूल में 5वीं में पढऩे वाले बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार को जब उनका बेटा घर लौटा तो वह डिप्रेशन में था. पूछने पर उसने कहा कि एग्जाम के बाद उसे बाकी बच्चों के साथ बंद कर दिया गया. वहां पंखा भी नहीं चल रहा था. न बच्चों को टिफिन लाने दिया और न ही वॉशरूम जाने दिया. पैरेंट ने यह भी कहा कि वे स्कूल से महज 100 मीटर दूर थे. स्कूल मैंनेजमेंट उन्हें फोन कर सकता था. हालांकि मैंने शाम को ही स्कूल फीस भर दी थी. लेकिन इस तरह के आपराधिक मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता.

इतने टॉर्चर के बाद नोटिस भी बच्चों के हाथ भिजवाया

स्कूल मैनेजमेंट में 5 घंटे बीत जाने पर बच्चों को कमरे से बाहर निकाला और उनके हाथों में फीस जमा करने का नोटिस थमा दिया. कुछ पैरेंट्स ने यह भी कहा कि इतना प्रताडि़त करने के बावजूद बच्चों के हाथ नोटिस भिजवाने की क्या जरूरत थी. एक स्टूडेंट की मां ने कहा कि स्कूल में 900 बच्चे हैं, लेकिन हैरानी है कि स्कूल ने सिर्फ 30 बच्चों से इस तरह की मनमानी की. लॉकडाउन में भी स्कूल ने ट्यूशन फीस में कमी नहीं की थी बल्कि इस सेशन में इसे 15-20 प्रतिशत बढ़ा दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नक्सलियों-सीआरपीएफ के बीच छग-उड़ीसा बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 15 घायल

जातीय जनगणना पर घमासान: बीजद ने कहा अगर केंद्र सरकार नहीं मानी तो उड़ीसा सरकार करायेगी सर्वेक्षण

जबलपुर-सतना के युवकों की छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत, ईट भट्टा से टकराई कार के परखच्चे उड़े

उड़ीसा के निलंबित बीजेडी एमएलए ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल

उड़ीसा: घर में सो रहे बाप-बेटे को हाथी ने कुचला, पांच वर्षीय बेटे की मौत, पिता गंभीर

Leave a Reply