पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मां भारती संस्था की अध्यक्ष ज्योति जैन ने वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें वृद्धजनों ने श£ोक, लोकगीत, फिल्मी गीत व भजन आदि प्रस्तुत किए. इस मौके पर ज्योति जैन ने कहा कि बुजुर्ग का सम्मान हमारी संस्कृति का प्रतीक है.
अपने संबोधन में ज्योति जैन ने आगे कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज के दिशा दर्शक है. इनके जीवन के विविध अनुभव का लाभ हम सबको लेना चाहिए. इस मौके पर वृद्धजनों के बीच ज्योति जैन ने केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया. उनके मनपसंद व्यजंन बनाकर परोसे गए, वृद्धजनों ने भी आर्शीवाद दिया. कार्यक्रम में जयंत टेंभरे, मनोज जैन, सुषमा बजाज, उल्का साहू, ने बुजुर्गों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश पाठक प्रवीण ने मां भारती संस्था की सेवामई और रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सुशीला साहू, उर्मिला साहू, मंजू वर्मा, नेहा सीटवानी, डॉ नीतू खरे, सविता श्रीवास्तव, नीलम साहू, पुष्पा केसरी, हेमा ठाकुर, वैशाली टेमरे, साधना दुबे, जीपी दुबे, नीतू पटेल, नंदिनी पटेल, केएल बुधटरानी, अतुल चौरसिया, राजेश माहेश्वरी, पंकज जैन, शैलेश गौरहार, संतोष पॉल, सारिका माधावी, बरखा गुप्ता, स्मृति जैन, सीमा राजपूत, ममता जोगलेकर, एकता साहू, रिचा दुबे, सुखवर्षा सहगल, धारण जैन, अनुष्का जैन, सोनू जैन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जमीन बटवारे को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला
जबलपुर में वृद्ध को बंधक बनाकर लाठियों से पीटा..!
जबलपुर में दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे बाईक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर
जबलपुर कांग्रेस में बढ़ती टेंशन के बीच प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बुलावे पर चारों विधायक पहुंचे भोपाल
Leave a Reply