बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 310 अंक टूटा सेंसेक्स

बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 310 अंक टूटा सेंसेक्स

प्रेषित समय :17:07:17 PM / Thu, Aug 25th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शेयर कारोबार की मजबूत शुरुआत के बाद भी बिकवाली के दबाव में कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट रही है और यह 58775 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 83 अंक लुढ़ककर 17522 अंकों के लेवल पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आईटी और मेटल शेयरों में भी बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आईटी और मेटल इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही है. पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत से ज्यादा तेजी रही है. एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए. वहीं सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है.

गुरुवार के कारोबार में Shree Cements, Hindalco Industries, Divis Laboratories, Eicher Motors और Grasim Industries टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Ports, Bajaj Finance, Infosys, Power Grid Corporation और NTPC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेज गिरावट, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए

बिकवाली की दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 400 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में रही शानदार तेजी: 60,000 अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

शेयर बाजार में रहा तेजी का रुख: 379 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर, निफ्टी 17700 के पार

Leave a Reply