जबलपुर. पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पमरे की गाड़ी संख्या 11464/63 एवं 11466/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी आंशिक निरस्त होने वाली गाडिय़ों में शामिल है.
वहीं 31.08.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा 2.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस सहित दोनों रेलगाडिय़ां वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं. ये दोनों गाडिय़ाँ वेरावल-सोमनाथ के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं.
इसी प्रकार वापसी में 1.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 3.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सहित दोनों रेलगाडिय़ां वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी. ये दोनों गाडिय़ां सोमनाथ-वेरावल के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे के वाणिज्य विभाग के कार्यालयों को निजी हाथों में देने भड़की यूनियन, जताया विरोध
नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला
पंजाब में अवैध खनन से रेल पुलों को गंभीर खतरा, रेलवे ने चेताया, कहा- हो जाएगी सेवा ठप
हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, कांगड़ा में बहा रेलवे का पुल
पमरे महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी, सांस्कृतिक आयोजनों की धूम
Leave a Reply