दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान खरीदारी के चलते शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में लगभग 450 अंकों की तेजी है, जबकि निफ्टी भी 17650 अंकों के स्तर के पार निकल गया है.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर ऑटो और मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में भी आधे प्रतिशत से ज्यादा तेजी है. फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेंक्स में 450 अंकों की तेजी है और यह 59224 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 135 अंक बढ़कर 17657 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में हैं. आज के कारोबार में TITAN, COALINDIA, HINDALCO, TECHM और M&M टॉप गेनर हैं. वहीं, EICHERMOT, BHARTIARTL, SHREECEM, INDUSINDBK और NESTLEIND टॉप लूजर की लिस्ट में दिख रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद
बिकवाली के चलते शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट
शेयर बाजार में तेज गिरावट, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए
बिकवाली की दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 400 अंकों की गिरावट
Leave a Reply