यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

प्रेषित समय :21:39:26 PM / Sat, Aug 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गंगानगर गढ़ा में रहने वाले छात्र जतिन कोष्ठा के साथ 12 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. जतिन को सुरेश शर्मा नामक जालसाज ने झांसी उत्तरप्रदेश के एमएलबी मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर रुपया हड़पा है. संजीवनी नगर पुलिस ने जतिन की रिपोर्ट पर सुरेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार जतिन कोष्टा  उम्र 19 वर्ष निवासी  गंगानगर गढ़ा थाना संजीवनीनगर ने नीट की प्रवेश परीक्षा दी थी. जिसमे 146 अंक प्राप्त हुए जो कम थे. जतिन के चाचा गोविंद कोष्टा के मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आया जिससे यह जानकारी लगी कि मैनेजमैंट कोटे से 146 अंक पाने वाले अभ्यार्थियों का चयन उत्तरप्रदेश से हो सकता है. उक्त नम्बर पर जतिन ने संपर्क कर सुरेश शर्मा नामक व्यक्ति से बातचीत की. जिसने वाट्सएप नम्बर देते हुए जतिन से सारे कागजात बुलवा लिए. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने कहा, शुल्क जमा करने की बात कही. इस तरह से जतिन को अपने झांसे में लेते हुए ठग सुरेश शर्मा ने झांसी के एमएलबी मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने वायदा किया. जिसके चलते जतिन ने अलग अलग मदों में करीब 12 लाख रुपए सुरेश शर्मा द्वारा बताए गए खातों में डाल दिए. इसके बाद जालसाज सुरेश शर्मा ने 5 अप्रेल 2022 को बात करते हुए कहा कि चयन सूची की अंतिम तिथि 9 अप्रेल है. इसके पहले आपको मोबाइल फोन से सूचना दे दी जाएगी.  7 अप्रेल को जब सुरेश शर्मा को फोन किया तो मोबाइल बंद हो गया था, इसके बाद से आज तक सुरेश शर्मा का मोबाइल नम्बर बंद ही आ रहा है. पुलिस ने जतिन कोष्टा की रिपोर्ट पर सुरेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से फरार इनामी दुराचार का आरोपी गुना से गिरफ्तार

जबलपुर में शातिर चोर नागिन उर्फ बिजली गिरफ्तार, 4 चोरियों का खुलासा, 4 लाख रुपए के जेवर बरामद

एमपी के जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भेजा मेल..!

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक सहित उसके गुर्गो पर एक और प्रकरण दर्ज, जेल में रहकर भी धमकी दिला रहा..!

जबलपुर के व्यापारी से 8.60 लाख रुपए ठगी कर भागा अहमदाबाद का कारोबारी..!

Leave a Reply