पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित करमेता सोसायटी के पास माढ़ोताल क्षेत्र से पुलिस ने सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी को उस वक्त गिरफ्तार किया है. जब वह क्षेत्र में चोरी की वारदात करने की नियत से घूम रहा था. पुलिस ने सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी को थाना लाकर पूछताछ क ी तो उसने क्षेत्र में की गई चार चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब चार लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है. पुलिस अब आरोपी नागिन उर्फ बिजली से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में माढ़ोताल थानाप्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि चौधरी मोहल्ला सिंधी केम्प हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाला सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली पिता स्वर्गीय सुरेश चौधरी उम्र 26 वर्ष शातिर नकबजन है. जो देर रात करमेता सोसायटी के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा था. तभी पुलिस की टीम पहुंच गई, जिसे देख नागिन ने दौड़ लगा दी. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा करते हुए नागिन उर्फ बिजली को पकड़ लिया. थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की नियत से घूमना बताया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी नागिन उर्फ बिजली ने 30 जून 2022 को ग्रीन सिटी में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद किए. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने स्टार सिटी फेस-1 व फेस-4 तथा करमेता में रैकी कर अलग अलग सूने मकान में चोरी कर सोने व चांदी के जेवर अपने घर में रखना बताया. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी किए गए जेवर बरामद किए है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सोनू उर्फ नागिन उर्फ बिजली चौधरी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके पूर्व सेें थाना हनुमानताल, गोहलपुर, रांझी, आधारताल व बेलबाग थाना में चोरी के कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है. आरोपी नागिन उर्फ बिजली को पकडऩे में माढ़ोताल थानाप्रभारी रीना पांडे शर्मा, एसआई नीलेश पोर्ते, यदुवंश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन, शशि, संदीप की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के व्यापारी से 8.60 लाख रुपए ठगी कर भागा अहमदाबाद का कारोबारी..!
जबलपुर: होटल पर चल रहा था सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग टीम की छापामारी में खुलासा
17 हजार किमी साईकिल चला कर जबलपुर पहुंचे नागपुर के दिलीप मलिक का शरद अग्रवाल ने किया स्वागत
Leave a Reply