पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है. हैलमेट न पहनने पर यातायात पुलिस से विवाद कर सकते है, यमराज से नहीं. कार्यक्रम के आयोजन में डीएसपी यातायात मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा हेमंत कुमार बरहैया, थाना प्रभारी यातायात पल्लवी पाण्डे, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक सूबेदार मोहन सिंह ठाकुर, सूबेदार दिनेश शर्मा, रोशनी केशरवानी, अमित शिववंशी, राहुल सिंह ठाकुर एवं यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
एसपी श्री बहुगुणा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आगे कहा कि 22 से 28 अगस्त तक जबलपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें यातायात पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थाओं, स्वंयसेवी संस्थाओं एवं जन सामान्य को जोड़कर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के संबंध में जानकारी दी जा रही है. साथ ही बताया गया कि सड़क दुर्घटना में अच्छा मददगार बनकर घायलों की मदद करनी चाहिए. शासन द्वारा निर्धारित ईनाम भी दिया जाता है. इस मौके पर रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश बाजपेयी द्वारा यातायात अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा की जा रही यातायात जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की गई. उन्होने कहा कि सड़क पर हमें सयंमित आचरण करने की जरूरत है.
अनजानी दुर्घटनाओ से बचने के लिये यातायात नियमों का पालन कर हम स्वंय की और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते है. वहीं एएसपी यातायात प्रदीप कुमार शेंडे ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें. सीमित गति से वाहन चलाए, यातायात नियमों का पालन करें. यातायात शिक्षा को यदि स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाता है तो दुर्घटनाओं में और अधिक कमी लायी जा सकती है. जागरुकता कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र, एनसीसी के कैडिट, युवा ट्रेफिक फोर्स, विजन जबलपुर के सदस्य, स्मार्ट सिटी आईटीएमएस कर्मचारी, स्कूल कालेज के छात्र-छात्राएं, यातयात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों सहित करीब 500 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भेजा मेल..!
जबलपुर के व्यापारी से 8.60 लाख रुपए ठगी कर भागा अहमदाबाद का कारोबारी..!
जबलपुर: होटल पर चल रहा था सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग टीम की छापामारी में खुलासा
Leave a Reply