जबलपुर. रेलवे दो पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह प्रयागराज के रास्ते गया तक जाएंगी. दरअसल, गया में 10 सितंबर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो रही है. इसमें पूरे देश से बड़ी तादाद में लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने और तर्पण करने के लिए जाते हैं. तर्पण के लिए जाने वाले लोगों को यात्रा में असुविधा न हो इसके लिए रेलवे की ओर से दो ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है.
रानी कमलापति-गया व्हाया बीना, सागर, कटनी
रानी कमलापति से गाड़ी संख्या 01659 नौ सितंबर, 14 सितंबर,19 सितंबर और 24 सितंबर को संचालित की जाएगी. यह दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी जो रात 2 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी. दूसरे दिन सुबह 8,30 बजे गया पहुंचेगी. गया से गाड़ी संख्या 01660 12 सितंबर, 17 सितंबर और 22 सितंबर को संचालित होगी. यह गया से दोपहर 2.15 बजे चलेगी जो रात 9 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पहुंचेगी. फिर सतना, कटनी, बीना, विदिशा होते हुए सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
जबलपुर-गया विशेष ट्रेन का होगा संचालन
जबलपुर से गाड़ी संख्या 01709 11 सितंबर, 16 सितंबर और 21 सितंबर को चलेगी. यह शाम 7.45 बजे जबलपुर स्टेशन से चलेगी, जो रात 1.55 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. गया से गाड़ी संख्या 01710 दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी. यह रात 09 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी और भोर में 4.15 बजे जबलपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे के थर्ड लाइन प्रोजेक्ट मेें रेलवे का गजब कारनामा, पटरियों के बीच लगा दिया ओएचई लाइन का खंबा
रेलवे के वाणिज्य विभाग के कार्यालयों को निजी हाथों में देने भड़की यूनियन, जताया विरोध
नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला
पंजाब में अवैध खनन से रेल पुलों को गंभीर खतरा, रेलवे ने चेताया, कहा- हो जाएगी सेवा ठप
हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, कांगड़ा में बहा रेलवे का पुल
Leave a Reply