एमपी के जबलपुर में अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर, 4 मकान ध्वस्त, आफिस, प्रवेश द्वार को भी किया जमींदोज, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर में अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर, 4 मकान ध्वस्त, आफिस, प्रवेश द्वार को भी किया जमींदोज, देखें वीडियो

प्रेषित समय :15:43:07 PM / Sun, Aug 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर जिला प्रशासन ने भूमाफियों पर अपनी निगाह तिरछी कर दी है. जिसके चलते आज कठौंदा माढ़ोताल क्षेत्र में बिना अनुमति के विकसित की जा रही पारस कालोनी को जमींदोज कर दिया गया. जिला प्रशासन की कार्रवाई से कठौंदा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि माढ़ोताल के कठौंदा क्षेत्र में बिना अनुमति के कालोनाइजर द्वारा पारस परिसर के नाम से कालोनी का निर्माण किया जा रहा है. इस बात की शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के बाद आज नगर निगम व पुलिस प्रशासन की सहायत से कालोनी को जमींदोज कर दिया. नगर निगम क ी जेसीबी मशीनों ने दो एकड़ में बन रही कालोनी में 800-800 वर्गफीट में बनाए जा रहे 4 मकान, इतनी ही जमीन पर बनी चार प्लिंथ को धराशायी कर दिया. इसके अलावा कालोनाइजर के आफिस व कालोनी के प्रवेश द्वार को भी जमींदोज कर दिया गया. निर्माणाधीन कालोनी को जमींदोज करने की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, तहसीलदार राजेश सिंह, सीएसपी सीएसपी तुषार सिंह, थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडेय शर्मा, अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा व नगर निगम का दल उपस्थित था.  कालोनी को जमींदोज किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया, फरार गुर्गो के संबंध में होगी पूछताछ

जबलपुर से फरार इनामी दुराचार का आरोपी गुना से गिरफ्तार

जबलपुर में शातिर चोर नागिन उर्फ बिजली गिरफ्तार, 4 चोरियों का खुलासा, 4 लाख रुपए के जेवर बरामद

एमपी के जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भेजा मेल..!

Leave a Reply