एमपी में नींव की खुदाई कर रहे मजदूरों के हाथ लगा करोड़ों का खजाना, आपसी विवाद में खुल गया राज

एमपी में नींव की खुदाई कर रहे मजदूरों के हाथ लगा करोड़ों का खजाना, आपसी विवाद में खुल गया राज

प्रेषित समय :11:19:56 AM / Sun, Aug 28th, 2022

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक मकान की खुदाई के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों को करोड़ों का खजाना मिला. बताया जा रहा है कि धार के चिटनीस चौक के रहने वाले शिवनारायण राठौड़ के पुश्तैनी मकान को तोड़कर नव निर्माण के लिए मकान की नींव खोदी जा रही थी. इस दौरान वहां पर खुदाई का काम कर रहे 8 मजदूरों को पुराना खजाना हाथ में लगा, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. खुदाई के दौरान मजदूरों को पुरातात्विक महत्व का खजाना मटकी के रूप में मिला, जिसमें प्राचीनकाल के सोने के सिक्के निकले. जिसे चोरी छिपे मजदूरों ने आपस में बांट लिया.

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद अगले दिन फिर इन मजदूरों को धातु का लोटा मिला, जिसमें सोने की चेन और सोने के टुकड़े मिले, जिसे भी इन मजदूरों ने आपस में बांट लिया. इसी दौरान मजदूरो में से किसी ने एक सिक्का बाजार में बेचा और जमकर खर्चा भी किया. इसी दौरान इनके बीच आपस में विवाद भी हुए और बात पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र के एक्टिव करते हुए पुलिस ने धार के हिम्मतगढ़ के रहने वाले इन 8 मजदूरों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ किए जाने पर इनसे 86 प्राचीन काल की बहुमूल्य सोने की गिन्नियां जप्त की गई.

वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि सोने की चेन व सोने के टुकड़े जिनका वजन करीब 1 किलो है. जिसकी मार्केट कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही धातु के मटमैले कलर का लोटा सोने की चेन और टुकड़े जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ के ऊपर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी मजदूरों से माल को लेकर जब्त कर लिया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस द्वारा पुरातत्व विभाग को भी सूचित किया गया और राजस्व विभाग को भी सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही उस मामले को लेकर और भी छानबीन की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भेजा मेल..!

एमपी के विभिन्न विभागों में एक लाख पद रिक्त, सीएम चौहान ने दिए भर्ती करने के निर्देश

एमपी के तीर्थयात्रियों से भरी बस हिमाचल में पलटी, 11 घायल, 2 गंभीर, चिंतपूर्णी से माथा टेककर कुरुक्षेत्र जाते समय हादसा

एमपी में मूक पशुओं से अमानवीयता, भारी वर्षा के बीच गोशाला में ताला लगाकर चले गए कर्मचारी, 55 गायों की मौत

एमपी के भिंड में भाजपा से निष्कासित नेता की रैली में पुलिस कर्मियों पर पथराव, वाहन के सामने हुए ब्लास्ट

Leave a Reply