अंब. हिमाचल के ऊना में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 11 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां दो लोगों को गंभीर हालत के चलते ऊना सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें बस ड्राइवर पुष्पराज (59) के अलावा महिला गोपाली बाई (50) शामिल है.
हादसा अंब उपमंडल के मुबारिकपुर के पास हुआ. यहां चिंतपूर्णी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई. बस में कुल 34 लोग सवार थे, जोकि सभी मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं. जिनमें से 11 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अंब अस्पताल में पहुंचाया. यहां से 2 को ऊना रेफर कर दिया गया है.
मौके पर पहुंचे अंब थाना के एसएचओ ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत सारा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा. यहां हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया गया और घायलों को अंब अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनियंत्रित होने से बस रोड पर पलटी, लेकिन फिर भी पूछताछ करेंगे और नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे.
वहीं बस में सवार महिला गटू बाई ने कहा कि वह सभी 18 अगस्त को घर से विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे. शुक्रवार को वह चिंतपूर्णी पहुंच थे. यहां से माथा टेकने के बाद कुरुक्षेत्र जा रहे थे कि रास्ते में बस पलट गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के सिवनी में आया भूकम्प, मकान हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग..!
मोटर साइकल टकराने पर छात्र की गोली मारकर हत्या, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था युवक
Leave a Reply