पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के महागठबंधन सरकार गिर जाने वाले बयान को लेकर कहा है कि अगर सुशील जी कह रहे हैं तो कहिए गिरा दीजिए. ताकि उनको फिर कोई जगह मिल जाए. पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि जब एनडीए की सरकार बनी थी तो सुशील मोदी को कुछ नहीं बनाया गया. इसे लेकर उनको काफी तकलीफ थी. अब बेचारे कुछ बोल रहे हैं तो उन्हें जरूर रोज बोलना चाहिए. रोज बोलेंगे तो अगर कहीं केन्द्र वाले फिर खुश हो जाएं तो बड़ी खुशी की बात होगी. बहुत अच्छा होगा. इसलिए वे रोज बोलते रहें.
बता दें कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से सुशील मोदी लगातार जदयू और राजद पर हमलावर हैं. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि राजद कभी भी बिहार सरकार गिरा सकता है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को झटका देकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कभी भी अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: सीएम नीतिश कुमार का बड़ा निर्णय, राज्य में होगी जातीय जनगणना, सर्वदलीय बैठक के बाद ऐलान
सीएम नीतिश कुमार का ऐलान: बिहार में कोरोना की बूस्टर डोज के लिए नहीं लगेगा पैसा, सरकार उठाएगी खर्च
बिहार के सीएम नीतिश कुमार पर पटना से सटे बख्तियारपुर में हमला, पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया
बिहार सीएम नीतिश का बड़ा ऐलान, राज्य में होगी जातीय जनगणना, इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी
बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा- पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, टेपिंग गलत
Leave a Reply