पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी बांध के 6 गेट और खोल दिए गए है. अब 9 गेट से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर एक बार फिर बढ़ गया है. वहीं 9 गेट खुलने की खबर के बाद एक बार फिर बरगी बांध में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई. सुरक्षा कारणों को दृष्टिगत रखते हुए बांध के आसपास क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. खासतौर पर सेल्फी लेने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
बताया गया है कि मंडला, डिंडौरी सहित आसपास के जिलों में हो रही बारिश के चलते पहले बरगी बांध के 3 गेट से पानी छोड़ा जा रहा था. इसके बाद आज सुबह दस बजे 6 गेट और खोल दिए गए हैं. 9 गेट से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी के ग्वारीघाट, उमाघाट, दरोगाघाट, तिलवारा घाट सहित अन्य घाट पर जल स्तर बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर बांध के 9 गेट से पानी छोड़ जाने की खबर मिलते ही शहर से पर्यटकों की भीड़ एक बार फिर बरगी बांध क्षेत्र में बढ़ गई है. जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. जो छोटे पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर लगातार भ्रमण कर रहा है. क्योंकि देखने में यह आया है कि छोटे पुल पर खड़े होकर सेल्फी लेने का शौक ज्यादा बढ़ गया है, जो हादसे का कारण भी बन सकता है. यहां पर ज्यादा देर किसी को भी रुकने नहीं दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 1.06 क्यूसेक पानी
इस सीजन में आज सोमवार को पहली बार खुलेंगे बरगी बांध के तेरह गेट
नर्मदा के कैचमेंट जिलों में भारी बारिश, उफान पर नदी, बरगी बांध में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
जबलपुर बरगी बांध की नहर में कार के अंदर मिली लापता इंजीनियर की लाश, 6 माह पहले हुई थी पत्नी की मौत
Leave a Reply